17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर में मूसलधार बारिश से कई जगहों पर जलजमाव

कोलकाता : महानगर में रविवार दोपहर मूसलधार बारिश से कई जगहों पर जलजमाव की समस्या देखी गयी. जलजमाव के कारण यातायात परिसेवा पर भी असर पड़ा. उधर, अलीपुर मौसम विभाग ने सोमवार को कोलकाता समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. कहां कितनी हुई बारिश निगम के निकासी विभाग के अनुसार […]

कोलकाता : महानगर में रविवार दोपहर मूसलधार बारिश से कई जगहों पर जलजमाव की समस्या देखी गयी. जलजमाव के कारण यातायात परिसेवा पर भी असर पड़ा. उधर, अलीपुर मौसम विभाग ने सोमवार को कोलकाता समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है.
कहां कितनी हुई बारिश
निगम के निकासी विभाग के अनुसार अपराह्न 3 बजे तक महानगर में कई जगहों पर जोरदार बारिश हुई. बालीगंज इलाके में सबसे अधिक 57 एमएम बारिश हुई. वहीं पामेर ब्रिज इलाके में 50 एमएम, धापा व ठनठनिया में 46 तथा कालीघाट में 35 एमएम बारिश हुई. इसके अलावा मोमिनपुर इलाके में 28 एमएम, उल्टाडांगा में 29.72 एमएम तथा मानिकतल्ला 30 एमएम बारिश हुई, जबकि बेहला में 11 एमएम, बेलगाछिया में 14 एमएम समेत अन्य इलाके में सामान्य बारिश हुई.
आज भी भारी बारिश की संभावना
कोलकाता. सोमवार को भी महानगर और उसके उपनगरों में भारी बारिश की संभावना अलीपुर मौसम विभाग ने जतायी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में कोलकाता और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी के उत्तर से ओड़िशा तक तटीय इलाकों में चक्रवात तैयार हुआ है. इसकी वजह से रविवार दोपहर से दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में भारी बारिश शुरू हुई. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी पश्चिम बंगाल के गांगेय इलाकों के जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पूर्व व पश्चिम बर्दवान में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. चक्रवात की वजह से बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से तटीय जिलों में बारिश होगी. साथ ही समुद्र भी उबाल रहेगा. इसके अलावा बांग्लादेश व सटे पश्चिम बंगाल के उत्तरांश में भी चक्रवात तैयार हुआ है. इसके प्रभाव की वजह से उत्तर बंगाल में भी बारिश जारी रहेगी. उत्तर बंगाल के लगभग सभी जिलों में अगले 24 घंटे में बारिश होगी. मौैसम विभाग ने सोमवार कोलकाता, हावड़ा, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम पश्चिम मिदनापुर, बर्दवान व मालदा में सामान्य से भारी बारिश की संभावना जतायी है.
सड़कें बदहाल, निगम में बैठक आज
कोलकाता. बारिश से महानगर की सड़कों की हालत खराब हो गयी है. सड़क पर गड्ढे हो गये. कई जगहों पर सड़क धंस गयी हैं. सबसे खराब हालत बेहला इलाके की है. सड़कों की मरम्मत तथा हालत पर जायजा लेने के लिए कोलकाता नगर निगम में सोमवार सड़क विभाग की ओर से एक उच्च स्तरीय बैठक बुलायी गयी है. जहां सड़कों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की जायेगी.
निगम के रोड विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महानगर की अधिकतर सड़कें ठीक हैं, लेकिन कुछ स्थानों पर बारिश के कारण जरूर समस्या हुई है. ऐसे सभी स्थानों को चिह्नित कर सूची तैयार की गयी है. छोटे रास्तों की दुर्गापूजा के पहले बारिश के कुछ कम होने पर मरम्मत कर दी जायेगी. वहीं कुछ बड़ी सड़कों की मरम्मत पूजा के बाद की जायेगी. ऐसे कई विषयों पर बैठक में विचार किया जायेगा.
इन जगहों पर जलजमाव
निगम के निकासी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट, अम्हर्स्ट स्ट्रीट, सीआर एवेन्यू, कॉलेज स्ट्रीट, आरएन मुखर्जी रोड, इंडियन एक्सचेंज प्लेस, स्ट्रैंड रोड, पहाड़पुर रोड, हेस्टिंग्स क्रासिंग, साइंस सिटी, बाइसपास (गरिया), न्यू सीआईटी रोड इलाके में बारिश के कारण जलजमाव की समस्या देखी गयी, लेकिन शाम तक सड़कों पर जमे पानी की निकासी कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें