11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैपी बर्थ डे: जानें पति रितेश देशमुख ने कैसे किया विश-पढें, जेनेलिया डिसूज़ा के बारे में 10 खास बातें

मुंबई : बॉलीवुड फ़िल्म अभिनेत्री जेनेलिया डिसूज़ा आज अपना जम्मदिन मना रहीं हैं. इस मौके पर उनके पति ने कुछ अलग अंदाज में उन्हें विश किया है. रितेश देशमुख ने ट्विटर पर अपनी और जेनेलिया की दो तस्वीर डाली और बर्थडे विश किया… उन्होंने ट्वीट किया- Serendipity: Friendship Day meets Birthday. Wishing my bestest friend, […]

मुंबई : बॉलीवुड फ़िल्म अभिनेत्री जेनेलिया डिसूज़ा आज अपना जम्मदिन मना रहीं हैं. इस मौके पर उनके पति ने कुछ अलग अंदाज में उन्हें विश किया है. रितेश देशमुख ने ट्विटर पर अपनी और जेनेलिया की दो तस्वीर डाली और बर्थडे विश किया… उन्होंने ट्वीट किया- Serendipity: Friendship Day meets Birthday. Wishing my bestest friend, my strength, my lifeline, my Baiko a very Happy Birthday. Loads of surprises in store before the day ends. Love U @geneliad ! & yes every b’day U don’t need to remind me that you are wayyyyyy younger than me!

आइए जेनेलिया के बर्थ डे पर जानते हैं उनसे जुडी कुछ खास बातें…..

1. जेनेलिया डिसूज़ा का जन्म 5 अगस्त 1987 को मुंबई में मंग्लोरियाई कैथोलिक परिवार में हुआ. डिसूज़ा का पालन पोषण एक रोमन कैथोलिक के रूप में बांद्रा में हुआ.

2. जेनेलिया डिसूज़ा की मां जेनेट डिसूज़ा एक बहुराष्ट्रीय फार्मा कंपनी की भूतपूर्व प्रबंध निदेशक (मैनेजिंग डाइरेक्टर) थीं जिन्होंने 2004 में अपनी नौकरी जेनेलिया के करियर के लिए छोड़ दी.

3. जेनेलिया डिसूज़ा के पिता नील डिसूज़ा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में एक उच्चाधिकारी है. जेनेलिया का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम नाइजल डिसूज़ा है जो मुंबई शेयर बाजार में कार्यरत है.

4. उनके नाम "जेनेलिया" का अर्थ है "मुश्किल से पाई जाने वाली" और यह उनके माता-पिता जेनेट व नील के नामों से लिया गया है. उनका घरेलु नाम जीनु है.

5. डिसूजा ने अपनी पढ़ाई अपोस्टोलिक कारमेल हाई स्कूल, बांद्रा से की और बाद में मैनेजमेंट शिक्षा में उपाधि के लिए सेंट ऐंड्रूज़ कॉलेज में नामांकन कराया. उन्होंने अपनी उपाधि तुझे मेरी कसम में कार्य करते समय प्राप्त की जिसके बाद इनका विचार किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्य करने का था.

6. डिसूजा की हॉबी कॉलेज में खेल और पढ़ाई में थी और वे एक राज्य स्तरीय एथलीट व राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी रही हैं.

7. डिसूजा ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत 15 वर्ष की उम्र में की. उनका चुनाव पार्कर पेन के विज्ञापन में अमिताभ बच्चन के साथ किया गया जो उनकी परीक्षा से दो दिन पहले ही थी. शुरुआत में परीक्षा के कारण उन्होंने मना कर दिया परन्तु निर्देशक ने उन्हें मना लिया. इस विज्ञापन के कारण वह चर्चे में आईं. उन्होंने बाद में फ़ेयर एंड लवली 2003 क्रिकेट विश्वकप के विज्ञापन में कृष्णामाचारी श्रीकांत के साथ अभिनय भी किया.

8. जेनेलिया को पहला फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार (तेलगु) 2006 में बनी रोमांस फ़िल्म बोमरिलू के लिए दिया गया. फिल्‍म में उनकी इस भूमिका को समीक्षकों ने भी काफ़ी सराहा.

9. 2008 में जेनेलिया ने संतोष सुब्रमनियम जो बोमरिलू की तमिल पुनार्निर्मिति थी और बॉलीवुड फ़िल्म जाने तू या जाने ना में भूमिका अदा की. अभिनय के साथ ही उन्होंने टेलिविज़न शो बिग स्विच की भी मेज़बानी की है व साथ ही साथ वे फैंटा, वर्जिन मोबाइल इण्डिया, फास्टट्रैक, एलजी मोबाइल, गार्नियर लाइट, मार्गो व पर्क इण्डिया की ब्रैंड अम्बैसिडर भी है. जेनेलिया ने कई तेलगु, हिन्दी, तमिल, कन्नड़ व मलयालम फ़िल्मों में काम किया है.

10. अभिनेता रितेश देशमुख उनके पति हैं और इस दंपति के दो बच्चे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें