10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : सेंट्रल जेल की महिला कक्षपाल ने कर ली आत्महत्या, रांची की रहने वाली थी शालू तिग्गा

दुमका : दुमका सेंट्रल जेल की एक महिला कक्षपाल शालू तिग्गा ने आत्महत्या कर ली है. 25 साल की शालूनेफरवरी, 2017 में नौकरी में योगदान दिया था. मूल रूप से वह रांची के जगन्नाथपुर इलाके की रहनेवाली थी.रविवारकी सुबह उसकी ड्यूटी थी. वह ड्यूटी पर नहीं आयी, तो उसके साथी उसे बुलाने पहुंचे. उन्होंने देखा […]

दुमका : दुमका सेंट्रल जेल की एक महिला कक्षपाल शालू तिग्गा ने आत्महत्या कर ली है. 25 साल की शालूनेफरवरी, 2017 में नौकरी में योगदान दिया था. मूल रूप से वह रांची के जगन्नाथपुर इलाके की रहनेवाली थी.रविवारकी सुबह उसकी ड्यूटी थी. वह ड्यूटी पर नहीं आयी, तो उसके साथी उसे बुलाने पहुंचे. उन्होंने देखा किक्वार्टरअंदर से बंद है. उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

इसे भी पढ़ें : झारखंड और पश्चिम बंगाल का झगड़ा पीएमओ पहुंचा

नगर थाना प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार, महिला थाना प्रभारी पूनम टोप्पो दल बल के साथ पहुंचे और कमरे का ताला तोड़वाकर कमरे में प्रवेश किया.उन्होंने देखा कि शालू दुपट्टे के सहारे फंदे से झूल रही थी. शालू तिग्गा कुंवारी थी. क्वार्टर में अकेली रहती थी.

इसे भी पढ़ें :120 आइएएस अफसरों ने जमा किया संपत्ति का ब्योरा, IAS अविनाश कुमार को चश्मा से लेकर कार तक मिला गिफ्ट में

पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या से पहले उसने फिनाइल पी ली थी. फिनाइल उसके कपड़े पर भी गिरे थे. उसके कमरे से धार्मिक-आध्यात्मिक पुस्तकें भी मिली हैं. कोई सुसाइडल नोट पुलिस को नहीं मिला है. महिला थाना प्रभारी पूनम टोप्पो ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गयी है. उनके पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. एसआइ पूनम टोप्पो ने बताया कि साल भर पहले ही वह कारा सेवा में आयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें