18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने मनाया छठवां स्थापना दिवस

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ी ही धूम-धाम से अपना छठा स्थापना दिवस मनाया. पुलिस के पारंपरिक परिधान में शहर में रैली निकाली गयी. साथ ही कॉलेजपाड़ा स्थित बाघाजतीन पार्क में मुख्य कार्यक्रम हुआ. स्थापना दिवस कार्यक्रम के माध्यम से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने राज्य सरकार की सेफ ड्राइव,सेव लाइफ योजना का प्रचार […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ी ही धूम-धाम से अपना छठा स्थापना दिवस मनाया. पुलिस के पारंपरिक परिधान में शहर में रैली निकाली गयी. साथ ही कॉलेजपाड़ा स्थित बाघाजतीन पार्क में मुख्य कार्यक्रम हुआ. स्थापना दिवस कार्यक्रम के माध्यम से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने राज्य सरकार की सेफ ड्राइव,सेव लाइफ योजना का प्रचार भी किया. पुलिस के कार्यक्रम में शहर के कई विद्यालय, संस्था व कार्यालय के अधिकारी शामिल हुए.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की स्थापना वर्ष 2012 में हुयी थी. इससे पहले सिलीगुड़ी दार्जिलिंग जिला पुलिस के अंतर्गत था. यहां कमिश्नर का नहीं बल्कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पद था.
वर्ष 2012 में माटीगाड़ा, सिलीगुड़ी, भक्ति नगर व बागडोगरा थाने को लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट का गठन किया गया. तब प्रधान नगर चौकी को थाना बनाया गया. इसके बाद हाल में ही न्यू जलपाईगुड़ी चौकी को थाना बनाया गया. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस का दायरा भी बढ़ा दिया है. दार्जिलिंग जिला पुलिस के फांसीदेवा, नक्सलबाड़ी, सुकना व सेवक थाने को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस में शामिल करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट का छठा स्थापना दिवस राज्य सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना सेफ ड्राइव, सेव लाइफ के नाम किया गया.
शनिवार की सुबह आठ बजे सिलीगुड़ी के एयरभ्यू मोड़ से पारंपरिक परिधान में रैली निकाली गयी. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर भरत लाल मीणा व सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. एयरभ्यू से लेकर बाघाजतीन पार्क तक पुलिस की बैंड के पीछे शहर के पूरे पुलिस फोर्स ने कदमताल मिलाया.
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बाघाजतीन पार्क में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के मंच से कमिश्नर भरत लाल मीणा ने क्राइम कंट्रोल के लिए शहर वासियों से सहायता की अपील की. साथ ही दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सड़क पर सावधानी के साथ वाहन चलाने के लिए सबको जागरूक किया. उन्होंने कहा कि पुलिस शहर के हर नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही उन्होंने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारियों को स्थापना दिवस की शुभकामना देने के साथ संविधान की मर्यादा व लोगों का पुलिस पर भरोसा बनाये रखने की नसीहत दी.
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती को गुलदस्ता व स्मृति चिन्ह देकर कमिश्नर ने स्वागत किया.
कार्यक्रम में ट्राफिक पुलिस के डिप्टी कमिश्नर नागेंद्र त्रिपाठी, डिप्टी पुलिस कमिश्नर गौरव लाल, डिप्टी पुलिस कमिश्नर तरूण हलदार, एसीपी अचिंत्य दासगुप्ता, एसीपी अभिजीत साहा सहित आला अधिकारी व कर्मचारी सहित सिलीगुड़ी नगर निगम के विरोधी दल नेता रंजन सरकार, कृष्णचंद्र पाल, समाजसेवी संजय टिबरेवाल व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें