18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साल भर बाद भी नहीं बना पुल, बेली ब्रिज होगा आवागमन का साधन

क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण को लेकर कोई प्रक्रिया नहीं हुई शुरू, बाढ़ में लोगों को फिर होगी परेशानी पटना : अररिया जिले के बैरगाछी में पिछले साल बाढ़ में नेशनल हाइवे 327ई में 87वें किलोमीटर पर क्षतिग्रस्त पुल अभी तक नहीं बना है. साल भर बीतने के बाद भी क्षतिग्रस्त पुल केनिर्माण को लेकर कोई […]

क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण को लेकर कोई प्रक्रिया नहीं हुई शुरू, बाढ़ में लोगों को फिर होगी परेशानी
पटना : अररिया जिले के बैरगाछी में पिछले साल बाढ़ में नेशनल हाइवे 327ई में 87वें किलोमीटर पर क्षतिग्रस्त पुल अभी तक नहीं बना है. साल भर बीतने के बाद भी क्षतिग्रस्त पुल केनिर्माण को लेकर कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. बाढ़ में पुल का एक स्पैन ध्वस्त हो गया था. इससे दो स्लैब के धंसने से पुल पर आवागमन ठप हो गया था. क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण नहीं होने से इस साल बाढ़ में लोगों को फिर परेशानी होगी.
इसके अलावा एनएच 327ई के 87वें किलोमीटर क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है. क्षतिग्रस्त पुल की जगह डायवर्सन बना कर आवागमन चालू था. इधर नदी में पानी अधिक होने पर दो-तीन दिनों के लिए भारी वाहनों के परिचालन को रोक दिया गया था. पिछले साल क्षतिग्रस्त पुल की जगह सेना की ओर से बेली ब्रिज तैयार किया गया था.
पिछले साल बाढ़ में अररिया से गलगलिया तक नेशनल हाइवे 327ई में तीन पुल क्षतिग्रस्त हुए थे.
दो-तीन दिनों के लिए भारी वाहनों के परिचालन को रोक दिया गया था
बेली ब्रिज का हो रहा निर्माण
नेशनल हाइवे 327ई में 87वें किलोमीटर पर क्षतिग्रस्त पुल की जगह बेली ब्रिज बनाने की तैयारी हो रही है. क्षतिग्रस्त पुल की जगह बेली ब्रिज का निर्माण भारत सरकार के प्रतिष्ठान गार्डेन रीच शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड करेगी. फिलहाल बेली ब्रिज लोगों के आवागमन का साधन होगा. जानकारों के अनुसार पिछले साल की तरह इस बार बेली ब्रिज नहीं खोलने का निर्णय हुआ है. लोगों के आने-जाने के लिए स्थायी रूप से बेली ब्रिज काम करेगा. विभागीय सूत्र ने बताया कि एजेंसी की टीम क्षतिग्रस्त पुल का मुआयना कर चुकी है. बेली ब्रिज के निर्माण के लिए सामग्री तैयार कर ली गयी है. अगले सप्ताह में बेली ब्रिज बनाने का काम शुरू होगा. जानकारों के अनुसार चार से पांच दिनों में बेली ब्रिज तैयार कर लिया जायेगा.
टेंडर प्रक्रिया भी नहीं शुरू
पिछले साल बाढ़ में क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. पुल के निर्माण के लिए उसे इस साल के एक्शन प्लान में रखा गया है. पुल निर्माण निगम के सूत्रों ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें