13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : न्यू इंडिया विजन वाले जिलों में बहुत सुस्त है सुधार की रफ्तार

सुमित कुमार देश के पिछड़े जिलों में शामिल बिहार के 13 जिलों में चल रही योजना पटना : वर्ष 2022 तक न्यू इंडिया विजन को साकार करने के लिए केंद्र सरकार ने सामाजिक-आर्थिक सूचकांक पर पिछड़े देश के 115 जिलों का चयन किया है. इनमें बिहार के भी 13 जिले शामिल हैं. इनकी स्थिति में […]

सुमित कुमार
देश के पिछड़े जिलों में शामिल बिहार के 13 जिलों में चल रही योजना
पटना : वर्ष 2022 तक न्यू इंडिया विजन को साकार करने के लिए केंद्र सरकार ने सामाजिक-आर्थिक सूचकांक पर पिछड़े देश के 115 जिलों का चयन किया है. इनमें बिहार के भी 13 जिले शामिल हैं. इनकी स्थिति में सुधार लाने के लिए इनको आकांक्षी (एस्पीरेशनल) जिले का नाम देते हुए मॉनिटरिंग की विशेष व्यवस्था की गयी. इनमें मोदी सरकार की आइकॉन कही जाने वाली सात बड़ी योजनाओं का संचालन मिशन मोड पर किया जा रहा है. इन जिलों के डीएम पर स्थिति में सुधार की बड़ी जिम्मेदारी है. केंद्र व राज्यों के बीच समन्वय के लिए 115 प्रभारी अधिकारी भी अलग से नियुक्त किये गये हैं. लेकिन, लापरवाही के चलते योजनाओं का लक्ष्य हासिल नहीं हो पा रहा.
लक्ष्य से पिछड़ रहीं योजनाएं : इन 13 जिलों के 8569 गांवों में पीएम जन-धन, सौभाग्य, उज्ज्वला, उजाला, जीवन ज्योति व सुरक्षा बीमा तथा मिशन इंद्रधनुष योजनाएं चिह्नित आबादी तक पहुंचायी जानी है. लेकिन, समीक्षा रिपोर्ट के मुताबिक योजनाएं लक्ष्य से पिछड़ रही हैं.
हालांकि, इसके पीछे अधिकारियों के अपने तर्क हैं. उजाला योजना को लेकर एलईडी बल्ब की आपूर्ति में विलंब की बात कही जा रही है. वहीं, जन-धन और बीमा योजनाओं को लेकर बैंकों का कहना है कि कई गांव में कैंप लगाने के लिए उनके पास मानव संसाधन उपलब्ध नहीं हैं. कहीं-कहीं गांवों में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप जनसंख्या ही उपलब्ध नहीं हैं. इसको लेकर राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है.
योजनाओं की स्थिति
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
13 में से छह जिले अररिया, औरंगाबाद, बेगूसराय, कटिहार, मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी में 30 प्रतिशत से भी कम परिवारों को योजनाओं का लाभ मिला है. शेखपुरा जिले ने सबसे अधिक 54 प्रतिशत कवरेज लक्ष्य हासिल किया.
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
बेगूसराय व जमुई में 20 प्रतिशत से भी कम परिवार लाभान्वित. नवादा जिले ने अपेक्षित प्रगति कर 68 प्रतिशत परिवारों को लाभान्वित किया.
उजाला योजना
बांका, नवादा एवं शेखपुरा में कार्य प्रारंभ भी नहीं किया गया. सभी जिलों की प्रगति चिंताजनक है.
मिशन इंद्रधनुष (बच्चों का टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण)
सीतामढ़ी व बेगूसराय जिले में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण 30 प्रतिशत से कम जबकि अररिया जिले में 177 प्रतिशत प्रगति की रिपोर्ट.
प्रधानमंत्री जन-धन योजना
बेगूसराय, गया, जमुई, खगड़िया व मुजफ्फरपुर में 50 प्रतिशत से कम परिवारों को लाभ. नवादा व शेखपुरा जिले में 75 प्रतिशत परिवारों को लाभ देकर तुलनात्मक रूप से संतोषजनक प्रगति.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
बेगूसराय, गया, जमुई, कटिहार, पूर्णिया व सीतामढ़ी जिलों में 30% से भी कम परिवारों को लाभान्वित किया गया. शेखपुरा में 84% परिवारों को लाभान्वित कर अपेक्षित प्रगति.
बिहार के
ये 13 जिले आकांक्षी घोषित
1. अररिया
2. औरंगाबाद
3. बांका
4. बेगूसराय
5. गया
6. जमुई
7. कटिहार
8. खगड़िया
9. मुजफ्फरपुर
10. नवादा
11. पूर्णिया
12. शेखपुरा
13. सीतामढ़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें