Advertisement
पटना : कॉलेजों की ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग शुरू
बीएड नामांकन. दस कॉलेजों का ऑप्शन चुन सकते हैं काउंसेलिंग में भाग ले चुके छात्र व छात्राएं पटना : राज्य स्तरीय बीएड नामांकन के लिए कॉलेजों की ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग शनिवार को शुरू हो गयी. एनओयू के द्वारा राज्य के सभी बीएड कॉलेजों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग […]
बीएड नामांकन. दस कॉलेजों का ऑप्शन चुन सकते हैं काउंसेलिंग में भाग ले चुके छात्र व छात्राएं
पटना : राज्य स्तरीय बीएड नामांकन के लिए कॉलेजों की ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग शनिवार को शुरू हो गयी. एनओयू के द्वारा राज्य के सभी बीएड कॉलेजों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग में हर छात्र जिनकी काउंसेलिंग व डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन हो गया है वे दस कॉलेजों का ऑप्शन चुन सकते हैं. इन कॉलेजों में से छात्रों को उनके मेरिट व आरक्षण के अनुसार नामांकन के लिए कॉलेज दिया जायेगा. छात्र को जो कॉलेज दिये जायेंगे उसमें ही जाकर छात्र को नामांकन लेना है.
पीयू में नामांकन को लेकर अब भी संशय, एनसीटीई से अब तक मान्यता को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं
पटना विश्वविद्यालय (पीयू) के दो कॉलेजों में बीएड के लिए नामांकन को लेकर अभी भी संशय की स्थिति है. इसके पीछे कारण यह है कि एनसीटीई के द्वारा अब तक मान्यता को लेकर स्थिति को स्पष्ट नहीं किया गया है. विवि के द्वारा हाईकोर्ट के माध्यम से एनसीटीई पर दबाव दिया गया है और एक हफ्ते में इस पर निर्णय होना है. यानी अभी भी पांच दिन का समय है. इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि पीयू में बीएड की पढ़ाई इस सत्र में हो पायेगी या नहीं हो पायेगी.
हालांकि च्वाइस फिलिंग के लिए पीयू के दोनों कॉलेजों का नाम शामिल किया गया है. छात्र इसे चुन सकते हैं. अगर पीयू को मान्यता मिली तो जिनकी फर्स्ट च्वाइस पीयू होगा और वे मेरिट में होंगे तो उन्हें पीयू में नामांकन मिल जायेगा. अगर पीयू का मान्यता नहीं मिली तो फिर दूसरे च्वाइस में ही उनको कॉलेज मिलेगा. इसलिए छात्र अगर पीयू को ऑप्शन में दे रहे हैं तो यह सोच कर ही दें कि उसमें नामांकन हो भी सकता है या नहीं भी.
राजभवन में पीडब्ल्यूसी की प्रक्रिया पर 9 अगस्त तक लगायी गयी रोक : नालंदा खुला विश्वविद्यालय के द्वारा पटना वीमेंस कॉलेज का नाम भी च्वाइस फिलिंग के लिए दिया है. इधर भी वीमेंस कॉलेज के लिए मेरिट के अनुसार छात्रों का चयन होगा और लिस्ट कॉलेज को दिया जायेगा. जिस पर कॉलेज को नामांकन लेना है.
उधर पीडब्ल्यूसी भी अलग लिस्ट बनाने को लेकर साक्षात्कार बुलायी थी. इस संबंध में राजभवन के द्वारा फिलहाल नौ अगस्त तक अपनी ओर से किसी भी तरह की प्रक्रिया नहीं करने पर रोक लगा दी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
वीमेंस कॉलेज के लिए हमलोग भी सेलेक्शन करके लिस्ट जारी करेंगे. क्योंकि राजभवन में नौ अगस्त तक वीमेंस कॉलेज को बीएड नामांकन में किसी प्रक्रिया पर रोक लगायी गयी है. हम पूर्व निर्देश के अनुसार ही काम कर रहे हैं.
राजभवन के द्वारा इस संबंध में हमें कोई नोटिस या निर्देश नहीं दिया गया है. इसलिए हम नियमानुसार काम कर रहे हैं. जब तक राजभवन से कोई अलग ऑर्डर नहीं आ जाता वीमेंस कॉलेज में नामांकन जैसे सभी कॉलेजों में हो रहा है वैसे ही होगा.
एसपी सिन्हा, राज्य स्तरीय बीएड नामांकन के नोडल ऑफिसर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement