31 की शाम अज्ञात अपराधियों ने फोन कर मांगी थी पांच लाख की रंगदारी
Advertisement
30 जुलाई को दुकान से घर लौटने के क्रम में गौरा रोड में व्यवसायी पर हुई थी फायरिंग
31 की शाम अज्ञात अपराधियों ने फोन कर मांगी थी पांच लाख की रंगदारी आंदर : थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी एक व्यवसायी पर जानलेवा हमला करने व रंगदारी मांगने वाले चार अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने आंदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में फिरोजपुर गांव में छापेमारी […]
आंदर : थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी एक व्यवसायी पर जानलेवा हमला करने व रंगदारी मांगने वाले चार अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने आंदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में फिरोजपुर गांव में छापेमारी कर चारों को हथियार संग गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चारों के पास से तीन कट्टे, पांच गोली सहित अन्य सामग्री बरामद कर जब्त कर लिया. पुलिस चारों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया. पुलिस को चारों अपराधियों ने कई अहम जानकारियां भी दी है. थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी स्व. लक्ष्मण प्रसाद बर्नवाल के पुत्र अरुण कुमार बर्नवाल आंदर में जेनरल स्टोर की दुकान है जो रघुनाथपुर रोड के एसएस कॉम्प्लेक्स में है. वह आंदर में ही किराये का कमरा लेकर रहते जो गौरा रोड में है. जिसके मकान मालिक संजीव कुमार सिंह (शिक्षक) है.
अरुण कुमार 30 जुलाई की रात करीब नौ बजे अपनी दुकान बंद कर कमरे पर जा रहे थे. तभी गौरा रोड में पोस्ट ऑफिस के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे. बाइक के पीछे बैठे एक अपराधी ने फायर झोंक दिया था. जिसका बचाव करते हुए व्यवसायी वहां से भागकर अपनी जान बचायी थी. 31 जुलाई की शाम अरुण कुमार के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले ने पांच लाख रुपये रंगदारी रुपये की डिमांड की थी. नहीं देने पर उसे व उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. यहीं नहीं एक अगस्त को भी फोन कर मांगी गयी रकम को विभिन्न पते पर भेजने की धमकी दी थी.
जिसके बाद व्यवसायी ने थाने में पहुंच पुलिस को घटना दी. पुलिस उसके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर फायरिंग व रंगदारी मांगने वाले अपराधियों की खोजबीन कर रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की रंगदारी मांगने वाले अपराधी थाना क्षेत्र के फिरोजपुर में मौजूद है. इसके बाद आंदर थानाध्यक्ष विनय कुमार ने एसपी नवीन चंद्र झा को सूचना दी. सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर पुलिस ने फिरोजपुर गांव में शुक्रवार की रात छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान पुलिस बल ने चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन पिस्टल, पांच गोली, दो चाकू, चार मोबाइल, एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी आंदर थाना के फिरोजपुर गांव निवासी रफीक मंसूरी के पुत्र आशिक अहमद, अफताब आलम के पुत्र मोहम्मद जुबेर अफताब उर्फ मो. गोलू, आंदर-गौरा रोड निवासी तारकेश्वर प्रसाद के पुत्र कंचन प्रसाद व आंदर बाजार गांव निवासी इसराफिल हुसैन का पुत्र रियाज अली बताये जा रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement