छपरा (सारण) : रिविलगंज थाने के सिताब दियारा के भवन टोला से पूरब शनिवार की शाम गंगा व सरयू नदी के संगम के पास एक बालू वाहक नाव डूब गयी, जिस पर सवार करीब 16 लोग बचा लिये गये, परंतु एक व्यक्ति लापता है. नाव सोन नदी से बालू लेकर सिताब दियारा जा रही थी.
इसी दौरान यह घटना हुई. नदी में डूबने वाली नाव मुफस्सिल थाने के नयका विशुनपुरा निवासी विजय राय की है. नाव पर करीब 17 लोग सवार थे. सभी बालू लादने-उतारने का काम करते थे.