9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल प्रतिनिधियों को असम में रोकने के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया रेल व सड़क अवरोध

कोलकाता : असम में सिलचर हवाई अड्डे पर तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल को रोके जाने के एक दिन बाद पार्टी समर्थकों ने उक्त घटना के खिलाफ शुक्रवार को कोलकाता के हिस्सों और आसपास के क्षेत्रों में रेल और सड़क यातायात बाधित किया. ट्रेन सेवाएं सुबह पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल में आंशिक रूप से […]

कोलकाता : असम में सिलचर हवाई अड्डे पर तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल को रोके जाने के एक दिन बाद पार्टी समर्थकों ने उक्त घटना के खिलाफ शुक्रवार को कोलकाता के हिस्सों और आसपास के क्षेत्रों में रेल और सड़क यातायात बाधित किया. ट्रेन सेवाएं सुबह पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल में आंशिक रूप से तब प्रभावित हुई जब लोगों के एक समूह ने धूबुलिया और गुमा स्टेशनों पर रेल पटरी अवरुद्ध कर दी. पूर्व रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक ‘गैर रेलवे मुद्दे’ को लेकर प्रदर्शन के चलते पांच ट्रेनें विलंबित हुईं.
उन्होंने कहा कि धूबुलिया में प्रदर्शनकारियों ने पटरियों को एक घंटे से अधिक समय तक बाधित किया जिससे दो यात्री ट्रेनें विलंबित हुई. तीन ईएमयू लोकल ट्रेनें भी सुबह में गुमा स्टेशन पर रूकी रहीं. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से हवाई अड्डे पर धक्का मुक्की की गयी. उन्होंने भाजपा पर देश में ‘सुपर आपातकाल’ लगाने का आरोप लगाया.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तर 24 परगना जिले में पिछड़े वर्गों का प्रतिनिधित्व करनेवाले एक धार्मिक संगठन ‘द आल इंडिया माटुआ महासंघ’ ने सुबह करीब 10 बजे सड़क बाधित की. उन्होंने बताया कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सड़क आधे घंटे बाद खोल दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें