11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार बेडों की आईसीयू व दस बेडों की होगी इमरजेंसी

श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल l संयुक्त सचिव, आरडीडी व सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण, दूर होगी चिकित्सक व कर्मियों की कमी पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा मिलने के बाद विकसित किया जायेगा. गुरुवार को अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के […]

श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल l संयुक्त सचिव, आरडीडी व सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण, दूर होगी चिकित्सक व कर्मियों की कमी
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा मिलने के बाद विकसित किया जायेगा. गुरुवार को अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार, क्षेत्रीय उप निदेशक स्वास्थ्य डॉ केके मिश्र व सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार पहुंचे. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के दल ने श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल परिसर में संचालित केंद्रीय होमियोपैथी अनुसंधान परिषद, नयी दिल्ली की चिकित्सा सत्यापन इकाई को भी देखा.
इस दौरान संस्थान के प्रभारी चिकित्सक डॉ कुमार केशव अविनाश से भवन को शिफ्ट करने पर भी चर्चा की. सिविल सर्जन ने बताया कि जिला अस्पताल का दर्जा मिलने के बाद अब इसे मल्टी स्पेशलिस्ट इंडोर अस्पताल के तौर पर विकसित करना है. इसके लिए कार्य योजना बनाने को आये हैं.
सिविल सर्जन के अनुसार चार बेड की गहन चिकित्सा इकाई आईसीयू, दस बेड की इमरजेंसी, पोस्टमार्टम हाउस के साथ आधुनिक पैथोलॉजी जांच की सुविधा होगी. अस्पताल में चिकित्सकों व पारा मेडिकल कर्मियों की कमी को भी दूर किया जायेगा. आॅपरेशन थियेटर, प्रसव कक्ष समेत अन्य को अपग्रेड किया जायेगा. संयुक्त सचिव व क्षेत्रीय उप निदेशक ने बताया कि कार्य योजना बना कर प्रधान सचिव को रिपोर्ट सौंपी जायेगी, इसके बाद उसी आधार पर अस्पताल को विकसित विभाग के स्तर पर किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें