धान रोपनी के बदले मजदूरों को उपलब्ध करायी थी शराब
आरोपित के मकान को किया सील, एक गंभीर
कलेर (अरवल) : कलेर थाना क्षेत्र के हंसाडीह गांव में कृषि कार्य की समाप्ति के बाद बुधवार की रात जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक व्यक्ति जीवन और मौत से जूझ रहा है, जिसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, हंसाडीह ग्राम निवासी बिहारी सिंह के खेत में धान रोपनी का कार्य संपन्न होना था, जिसे लेकर भू-स्वामी बिहारी सिंह ने सभी मजदूरों को शराब पिलाने की बात कही थी. शराब के नाम पर पर्याप्त संख्या में मजदूर भी मिले जिससे कृषि कार्य संपन्न हो गया. वादे के अनुसार बिहारी सिंह से मजदूरों ने शराब की बात कही, तब रास बिहारी सिंह ने पानी से भरी बाल्टी में कुछ लिक्विड को मिलाया और सभी मजदूरों को पिलाया. कुछ मजदूर तो मस्ती करते हुए अपने घर चले गये, लेकिन जलवैया गांव निवासी कृष्णा पासवान, रमेश चंद्रवंशी, कलेर ग्राम निवासी कैल राम की तबीयत कुछ ही देर के बाद गड़बड़ाने लगी.
तबीयत खराब होने की स्थिति में पहले तो ये सभी झोलाछाप डॉक्टरों के पास पहुंचे, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए झोलाछाप चिकित्सकों ने सबको भर्ती लेने से इन्कार कर दिया, यहां से घर लौट रहे कृष्णा पासवान व रमेश चंद्रवंशी की मौत रास्ते में ही हो गयी, जबकि किशोरी चंद्रवंशी व काली पासवान उर्फ कैल राम को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान किशोरी चंद्रवंशी की मौत हो गयी. वहीं कैल राम को विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है.
अधिक स्पिरिट लेने से हुई मौत : एसडीपीओ
एसडीपीओ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया इनकी मौत ज्यादा स्पिरिट लेने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. मृतक रमेश चंद्रवंशी व कृष्णा पासवान मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे. इनकी मौत के बाद उनके परिवारों के समक्ष आर्थिक समस्या पैदा हो गयी है. फिलहाल स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपित बिहारी सिंह के मकान को सील कर दिया गया है.