चितरा : : कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने सारठ प्रखंड के दुुुमदमी पंचायत स्थित सतुवाबाद जोरिया मेें मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत गुरुवार को 3.59 करोड़ की लागत से बनने वाले 111 मीटर लंबे पुल की आधारशिला रखी. कृषि मंत्री ने कहा कि इस पुल के बनने से देवघर व जामताड़ा जिले की दूरी कम हो जायेगी.
बताया कि यह क्षेत्र काफी पिछड़ा होनेे के कारण इलाके के लोगों को आवागमन मेें असुविधा होती थी. पुुुल बन जााने से सतुवाबाद व बाघाकनाली बुघनाडीह, झगराही, शिमला, बाराटांड, आसनसोल, गांजामोड, कजरा समेत दर्जनों गांवों को फायदा होगा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पिछले जनप्रतिनिधियों ने इस इलााके में विकास की रोशनी पहुंचाने का प्रयास नहीं किया. ऐसी कोशिश होती तो इलाके की तस्वीर व तकदीर बदल गई होती.
कहा कि गांवों के विकास से सूबे के विकास का नया आयाम जुड़ेगा. सरकार गांवों के शहरीकरण की दिशा में कार्य कर रही है. भाजपा सरकार गांवों केे विकास के लिए दिन रात प्रयासरत है. इस मौके पर विभागीय अधिकारी केके चौधरी, जेई मकसूद अंसारी, उमेश सिंह, जयनंदन सिंह, श्रीकांत सिंह, नारायण महतो, मनोज यादव, संंजय पाण्डेय, गणेश दास, दिलीप यादव, अशोक चौधरी , दिलीप रवानी, नाभू महतो, पंचम महतो, गुुलू यादव, कृृष्णा यादव, जगत यादव, एकांत महतो आदि थे.