11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेरघाटी में ठप पड़ी हैं सात निश्चय की योजनाएं

शेरघाटी : शेरघाटी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी पर अनियमितता को लेकर योजना व विकास विभाग के प्रधान सचिव द्वारा की गयी कार्रवाई के बाद यहां के सभी 20 वार्डों में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना, शौचालय निर्माण के अलावा अन्य विकास के कार्यों पर ग्रहण लग गया है. वार्ड पार्षदों ने बताया कि कार्यपालक […]

शेरघाटी : शेरघाटी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी पर अनियमितता को लेकर योजना व विकास विभाग के प्रधान सचिव द्वारा की गयी कार्रवाई के बाद यहां के सभी 20 वार्डों में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना, शौचालय निर्माण के अलावा अन्य विकास के कार्यों पर ग्रहण लग गया है.
वार्ड पार्षदों ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के बाद यहां नल-जल, शौचालय आदि का निर्माण कार्य प्रभावित है . इतना ही नहीं प्रमाणपत्रों के लिए भी लोगों को कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. विकास कार्य प्रभावित रहने से लोग परेशान हो रहे हैं. शहर के जीटी रोड से होकर बूढी नदी के किनारे बनने वाली सड़क, सत्संगनगर में बनने वाली सड़क के अलावा कई वार्डों में नाली निर्माण का कार्य बाधित है. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत गरीबों को मिलने वाले आवास योजना की राशि भी अबतक लाभुकों के खाते में नहीं भेजी गयी है.
डीएम से सकारात्मक पहल करने की मांग
कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई के बाद नगर क्षेत्र में विकास कार्य पूरी तरह से प्रभावित है. प्रमाणपत्र आदि के लिए भी लोगों को कार्यालय से निराश होकर लौटना पड़ रहा है. उन्होंने जिलाधिकारी से यथाशीघ्र अधिकारी की तैनाती की मांग की है.
दीनानाथ पांडेय, उपमुख्य पार्षद
अफसर पर था गड़बड़ी करने का आरोप
ज्ञात हो कि गत चार जुलाई को 240 लीटर क्षमता वाले 400 पीस डस्टबीन के अलावा सीसीटीवी कैमरे, सड़क पर लगने वाले साइन बोर्ड, एटीएम आरओ वाटर डिवाइस, मोबाइल टॉयलेट आदि की खरीदारी के लिए कार्यपालक पदाधिकारी एसके लालदास ने विभाग द्वारा रोक लगाये जाने के बावजूद करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से खरीदारी के लिए टेंडर का विज्ञापन निकाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें