राजधानी के भीड़-भाड़वाले इलाके से करते थे चोरी
चोरी के बाद प्रति बाइक चार से पांच हजार रुपये में बेच देते थे
कुलदीप बैठा व मुस्तफा अंसारी गिरोह के मास्टर माइंड हैं
रांची: कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी करने व चोरी की बाइक रखने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर नौ बाइक और एक खुली हुई स्कूटी बरामद हुई है.
गिरफ्तार लोगों में तौसिफ अंसारी, महताब अंसारी, मोहसिन अंसारी, इंदुसाद अंसारी, भरत बैठा, मुस्तफा अंसारी और मकसूद अंसारी हैं. भरत बैठा और मकसूद अंसारी बाइक चोरी करने वाले हैं. वे लोग चोरी के बाद बाइक कुलदीप बैठा और मुस्तफा अंसारी को बेच देते थे. इसके अलावा अलावा गिरफ्तार अन्य लोग चोरी की बाइक खपाने वाले हैं. तौसिफ पेशे से बाइक मिस्त्री है.
पुलिस ने कुलदीप बैठा के अलावा मामले में बेड़ो के करंजी निवासी रहमत अंसारी और इटकी के स्टेशन रोड मिल्लत कॉलोनी निवासी तौफिक अंसारी की तलाश में छापेमारी की गयी, लेकिन वे अपने घर से फरार मिले. यह जानकारी गुरुवार की कोतवाली थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी अमन कुमार ने दी.
सिटी एसपी ने बताया कि ये लोग राजधानी के भीड़-भाड़ इलाके से बाइक की चोरी करते थे. कुलदीप बैठा के खिलाफ पहले से चोरी के 18 केस दर्ज हैं. वहीं मुस्तफा अंसारी के खिलाफ भी पहले से बाइक चोरी के केस दर्ज हैं. दोनों इस गिरोह के मास्टरमाइंड हैं. गिरफ्तार आरोपी दोनों को 100 से अधिक चोरी की बाइक बेच चुके हैं. आरोपी दोनों को एक बाइक चार से पांच हजार में बेच देते थे. मुस्तफा और कुलदीप बाइक खरीदने के बाद उसे 12 से 14 हजार में बेच देते थे.
सिटी एसपी ने बताया कि सबसे पहले बाइक चोरी के संदेह में नरकोपी थाना क्षेत्र निवासी भरत बैठा और मकसूद अंसारी को हिरासत में लिया था.
दोनों ने बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार करते हुए कुलदीप बैठा और मुस्तफा अंसारी का नाम बताया. तब कोतवाली थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल के नेतृत्व में छापेमारी के लिए एक टीम बनायी गयी. इसके बाद दोनों के खिलाफ छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान इटकी के रानी खटंगा निवासी मुस्तफा को गिरफ्तार किया गया. उसने गिरोह में शामिल अन्य लोगों के नाम और पते के बारे जानकारी दी.
जिसके बाद अन्य आरोपियों की तलाश में बेड़ो और इटकी में छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर बाइक बरामद की गयी. गिरफ्तार अन्य आरोपी इटकी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.