14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

283 केंद्रों पर होगी सेविका-सहायिका की नियुक्ति

समेकित महिला व बाल विकास विभाग ने विज्ञापन के लिए भेजा पत्र आठ ब्लॉक में केंद्रों की हुई मैपिंग, शेष ब्लॉक की मैपिंग का काम अंतिम चरण में भागलपुर : जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पड़े सेविका और सहायिका के पदों पर चयन की प्रक्रिया जल्द शुरू होनेवाली है. समाज कल्याण विभाग के निर्देश […]

समेकित महिला व बाल विकास विभाग ने विज्ञापन के लिए भेजा पत्र

आठ ब्लॉक में केंद्रों की हुई मैपिंग, शेष ब्लॉक की मैपिंग का काम अंतिम चरण में
भागलपुर : जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पड़े सेविका और सहायिका के पदों पर चयन की प्रक्रिया जल्द शुरू होनेवाली है. समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर कई महीनों से चल रहे केंद्रों की मैपिंग का काम आठ ब्लॉक में पूरा हो गया. इन ब्लॉक में 283 आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका-सहायिका के पद की बहाली का विज्ञापन निकलेगा. इसके लिए विज्ञापन प्रकाशित करने का प्रस्ताव पटना भेजा गया है. शेष ब्लॉक में केंद्र की मैपिंग व रिक्त पदों की संख्या के निर्धारण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. विभाग के द्वारा संशोधित मार्गदर्शिका 2011 के अनुरूप चयन किया जायेगा.
इन ब्लॉक का निकलेगा विज्ञापन
आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका-सहायिका की बहाली नवगछिया, बिहपुर, नारायणपुर, खरीक, रंगरा चौक, गोपालपुर, इस्माइलपुर व सुलतानगंज ब्लॉक की होगी. शेष ब्लॉक का भी मैपिंग करके जल्द विज्ञापन निकलेगा. आठ ब्लॉक में कुल 283 सेविका व 270 सहायिका के पद पर नियुक्ति होगी.
यह होगी प्रक्रिया
सेविका और सहायिका के पद पर चयन के लिए संबंधित प्रखंड के परियोजना कार्यालय से आवेदन प्राप्त किया जायेगा.
विज्ञापन के प्रकाशन होने के 15 दिनों तक परियोजना कार्यालय में आवेदन जमा किये जायेंगे.
सेविका और सहायिका का चयन आम सभा द्वारा किया जायेगा.
आम सभा की तिथि का निर्धारण सीडीपीओ द्वारा किया जायेगा.
आम सभा में उपस्थित नहीं रहनेवाले आवेदक का आवेदन अस्वीकृत कर दिया जायेगा.
यह लगेगा प्रमाणपत्र
सेविका और सहायिका के चयन के लिए शैक्षणिक योग्यता का प्रमाणपत्र
मतदाता पहचान पत्र, निवास प्रमाणपत्र
जाति प्रमाणपत्र, नि:शक्तता प्रमाणपत्र सभी प्रमाणपत्र की मूल और छाया प्रति आवश्यक है, जो प्राधिकृत पदाधिकारी द्वारा छह माह के अंदर निर्गत किया गया हो.
कहतीं हैं अफसर
जिन ब्लॉक की केंद्र की मैपिंग हो गयी थी, उनके विज्ञापन निकलने के लिए पटना पत्र गया है. विज्ञापन निकलने के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका-सहायिका के रिक्त पद पर 15 दिनों तक आवेदन कर सकेंगे.
अर्चना कुमारी, डीपीओ, आइसीडीएस, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें