7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बदमाशों को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

छौड़ाही : ओपी थाना क्षेत्र के बड़ैपुरा गौरीडीह पथ पर बाइक पर सवार हथियारबंद बदमाशों ने पढ़ाई कर घर लौट रही गौरीडीह गांव की एक लड़की के साथ मारपीट कर मोबाइल फोन छीन लिया. इस घटना की सूचना पर तकरीबन आधे दर्जन बदमाशों को स्थानीय ग्रामीणों की हुजूम ने घेर लिया. चार बाइकों पर सवार […]

छौड़ाही : ओपी थाना क्षेत्र के बड़ैपुरा गौरीडीह पथ पर बाइक पर सवार हथियारबंद बदमाशों ने पढ़ाई कर घर लौट रही गौरीडीह गांव की एक लड़की के साथ मारपीट कर मोबाइल फोन छीन लिया. इस घटना की सूचना पर तकरीबन आधे दर्जन बदमाशों को स्थानीय ग्रामीणों की हुजूम ने घेर लिया. चार बाइकों पर सवार आधे दर्जन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.

घटना गुरुवार की देर शाम हुई .घटना के बाद ग्रामीणों ने दो बदमाशों सहित तीन बाइकों को पकड़ने में सफलता हासिल की. ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत छौड़ाही ओपी अध्यक्ष को दी. लेकिन छौड़ाही ओपी की पुलिस वहां काफी विलंब से पहुंची . ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बदमाश गढ़पुरा थाना क्षेत्र के राजौर का बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि सभी बदमाश अपराध को अंजाम देने के उद्देश्य बड़ैपुरा की ओर भटक रहे थे. लड़की के मोबाइल छीनने की घटना के बाद तुरंत ग्रामीण सक्रिय हुए. इसके बाद ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया.ग्रामीणों के मुताबिक तकरीबन चार बदमाश फरार हो गये.
पंचायत के मुखिया रामसेवक पासवान,जिला पार्षद प्रतिनिधि हेमंत कुमार,स्थानीय समाजसेवी अमरेश कुमार चौधरी समेत दर्जनों बुद्धिजीवियों ने किसी तरह से बदमाशों को ग्रामीणों के आक्रोश से बचाकर एक कमरे में तब तक बंद रखा जब तक पुलिस घटना स्थल पर पहुंच नहीं गयी. घटनास्थल पर छौड़ाही ओपी थाना के एसआई रविंद्र कुमार मिश्रा
दल बल के साथ पहुंच कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर थाने ले आये. घटना की पुष्टि करते हुए ओपी अध्यक्ष सिंटू कुमार झा ने बताया कि बदमाशों को थाने लाया गया है उससे पूछताछ की जायेगी.
पकड़े गये बदमाशों पर एक छात्रा से मोबाइल छीनने का है आरोप
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा
100 महिलाओं को मिला नि:शुल्क गैस कनेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें