हाजीपुर : विपक्षी पार्टी के करीब दर्जन भर दलों और संगठनों के बिहार बंद को जिला जनता दल (यू) ने सुपर फ्लॉप करार दिया है. पार्टी ने कहा है कि मुद्दाविहीन और राजनीतिक स्टंट को आम जनता पूरी तरह समझ चुकी है और उन्होंने बंद को पूरी तरह नकार दिया. जिले में कहीं भी बंद का कोई असर नहीं देखा गया और जन-जीवन आम दिनों की तरह सामान्य रही. बाजारों में सभी दुकानें-प्रतिष्ठानें सामान्य ढ़ंग से खुली रही तथा सड़कों पर वाहनों का भी निर्बाद्ध आवागमन जारी रहा.
जिलाध्यक्ष रविन कुमार सिन्हा एवं उद्योग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोज कुमार निराला ने विपक्षी दलों के बिहार बंद को मानसिक खोखलेपन, मुद्दाविहिन और हताशा का परिणाम बताया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष अपने कार्यकाल में जिस तरह से बिहार तथा बिहार के लोगों को अपहरण कर अपने चंगुल में रखता था आज फिर से पुनरावृत्ति का प्रयास किया परंतु बिहार की जनता ने उन्हें खदेड़ दिया. विपक्ष दल के नेताओं ने अपने कार्यकाल में बिहार को लगातार बंद ही रखा है. न्याय के साथ विकास इन्हें पच नहीं रहा. आम लोगों ने इसे सुपर फ्लॉप करते हुए नकार दिया.