योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश
Advertisement
अवगिला पंचायत के वार्ड नं 10, 11 और 12 की हुई जांच
योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश अरवल : डीएम सतीश कुमार सिंह के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार सिंह ने सदर प्रखंड के अवगिला पंचायत के वार्ड नंबर 10, 11 और 12 में चल रहे नल-जल योजना, नाली-गली, ओडीएफ व प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया. कार्यपालक दंडाधिकारी ने वार्ड नंबर 10 […]
अरवल : डीएम सतीश कुमार सिंह के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार सिंह ने सदर प्रखंड के अवगिला पंचायत के वार्ड नंबर 10, 11 और 12 में चल रहे नल-जल योजना, नाली-गली, ओडीएफ व प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया. कार्यपालक दंडाधिकारी ने वार्ड नंबर 10 और 11 में नल-जल योजना, गली-नाली योजना को शीघ्र पूरा करने का निर्देश वार्ड सदस्य और पंचायत सचिव को दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि निश्चित समय सीमा के अंदर में नाली-गली का कार्य व नल-जल का कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवास को शीघ्र पूरा करने का निर्देश लाभुकों को दिया.
कार्यपालक दंडाधिकारी ने कहा कि अगर लाभुक निश्चित समय सीमा के अंदर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कर लेते हैं तो उन लाभुकों को प्रोत्साहन राशि के रूप में एक हजार का चेक अलग से दिया जायेगा. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वार्ड नंबर 10, 11 व 12 में शौचालय निर्माण की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि तीनों वार्डों में 50 प्रतिशत से ऊपर शौचालय का निर्माण हो चुका है . उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि सभी शौचालय निर्माण किये गये लाभुकों को फोटो खींचकर ऑनलाइन कर पंचायत के तीनों वार्ड को ओडीएफ कर लाभुक के खाते में राशि डालना सुनिश्चित करें. वार्ड नंबर 12 में अभी तक नल-जल व नाली -गली का कार्य शुरू नहीं हुआ है. इस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने वार्ड सदस्य व पंचायत सचिव को फटकार भी लगाया. सभी संचिका लेकर कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है . उन्होंने कहा कि अभी तक क्या कारण है कि वार्ड नंबर 12 में नल -जल एवं नाली -गली का कार्य शुरू नहीं हुआ है . इसे जल्द चालू करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement