13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क मरम्मत, पेयजल आपूर्ति के लिए माकपा ने किया प्रदर्शन

दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित महकमा शासक कार्यालय समक्ष छह सूत्री मांगों को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया और मांगों से संबद्ध ज्ञापन महकमा शासक के हाथों सौंपा. प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में माकपा समर्थक मौजूद थे. माकपा जरनल सचिव पंकज राय सरकार ने कहा कि निगम की गलत […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित महकमा शासक कार्यालय समक्ष छह सूत्री मांगों को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया और मांगों से संबद्ध ज्ञापन महकमा शासक के हाथों सौंपा. प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में माकपा समर्थक मौजूद थे. माकपा जरनल सचिव पंकज राय सरकार ने कहा कि निगम की गलत नीतियों के कारण शहर का विकास थम सा गया है. शहर के अधिकांश सड़कों की मरम्मत नहीं किये जाने से सड़क जर्जर हो चुकी है.
बरसात के दिनों में गड्ढा नुमा सड़क में पानी जम जाने के कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है. बरसात के पहले निगम सड़कों की मरम्मत कर दी जाती तो लोगों को परेशानी झेलनी नहीं पड़ती. इलाके के एसबी मोड़, बांकुड़ा मोड़, फर्टिलाइजर इलाका में सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. विभिन्न कॉलेजों में तृणमूल नेता दाखिला के नाम पर छात्र-छात्राओं से रिश्वत ले रहे हैं. इससे मेधावी छात्रों का कॉलेजों में दाखिला नहीं हो रहा है. सागरभांगा के हाउसिंग कॉलोनी में निगम पेयजल सप्लाई ठीक ढंग से नहीं कर रहा है.
इससे लोगों को पेयजल की किल्लत हो रही है. डिजिटल राशन कार्ड वितरण बंद हो जाने से लोगों को जनवितरण प्रणाली में खाद्य सामग्री नहीं मिल रहा है. माकपा की ओर से नागरिकों की सुविधा दिलाने के लिये लगातार आंदोलन किया जा रहा है. महकमा शासक को समस्या से अवगत कराया गया है. इस मामले में निगम को सकारात्मक पहल करनी होगी अन्यथा संगठन की ओर से आने वाले दिनों मे जोरदार आंदोलनकिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें