15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की दाल-भात योजना का मॉडल पूरे देश में शुरू हो : भंते

रांची : भंते तिस्सावरो ने झारखंड की दाल-भात योजना के मॉडल की सराहना की है. साथ ही कहा है कि ऐसी योजना दूसरे राज्य ही नहीं पड़ोस के देशों में भी नहीं है. कहीं भी ऐसा नहीं है कि पांच रुपये में भर पेट दाल, भात व सब्जी मिलती हों. भंते के साथ ही डॉ […]

रांची : भंते तिस्सावरो ने झारखंड की दाल-भात योजना के मॉडल की सराहना की है. साथ ही कहा है कि ऐसी योजना दूसरे राज्य ही नहीं पड़ोस के देशों में भी नहीं है. कहीं भी ऐसा नहीं है कि पांच रुपये में भर पेट दाल, भात व सब्जी मिलती हों. भंते के साथ ही डॉ अमरदीप कुमार, प्रेम सागर व प्रोफेसर शीला ने संयुक्त रूप से दिल्ली में देश के सारे सांसदों व प्रधानमंत्री को पत्र देकर झारखंड की दाल-भात योजना को पूरे देश में लागू करने की मांग की है. श्री भंते ने कहा कि झारखंड की यह योजना हजारों गरीबों के लिए वरदान है.
इसका श्रेय मुख्यमंत्री को जाता है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने छह माह तक अलग-अलग राज्यों व झारखंड के हिस्सों में सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की है. इसमें पाया गया है कि कहीं भी किसी भी राज्य में इतनी सस्ती दर पर भोजन खिलाने की व्यवस्था नहीं है.
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में अम्मा की थाली 15 रुपये में मिलती थी. उनकी मृत्यु के बाद यह योजना समाप्त हो गयी. सरकारी योजना के तहत अब 15 रुपये में इडली और 15 रुपये में डोसा मिलता है. सरकारी अस्पताल, सरकारी कार्यालय व गरीब बस्ती में ये योजना है. कर्नाटक व केरल में भी गरीबों के लिए ऐसी कोई योजना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें