11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरान खान को पीएम मोदी द्वारा बधाई देने पर पाक ने किया स्वागत, द्विपक्षीय वार्ता को इच्छुक

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने इमरान खान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बधाई देने के लिए किये गये फोन कॉल का गुरुवार को स्वागत किया है. उसने कहा कि 2015 से ठप्प पड़ी द्विपक्षीय वार्ता को वह बहाल करना चाहता है. प्रधानमंत्री मोदी ने खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को आम चुनाव में मिली जीत को […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने इमरान खान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बधाई देने के लिए किये गये फोन कॉल का गुरुवार को स्वागत किया है. उसने कहा कि 2015 से ठप्प पड़ी द्विपक्षीय वार्ता को वह बहाल करना चाहता है. प्रधानमंत्री मोदी ने खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को आम चुनाव में मिली जीत को लेकर उन्हें बधाई देने के लिए सोमवार को टेलीफोन किया था. उसने आशा जतायी थी कि पाकिस्तान और भारत द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय शुरू करने के लिए काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें : इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे कोई विदेशी नेता

खान ने मोदी की शुभकामनाओं को लेकर उनका शुक्रिया अदा किया और कहा कि विवादों का हल वार्ता के जरिये होना चाहिए. अपनी साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में विदेश कार्यालय प्रवक्ता डॉ मुहम्मद फैसल ने कहा कि उन्हें आशा है कि यह फोन कॉल भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय वार्ता का मार्ग प्रशस्त करेगी. उन्होंने आशा जतायी कि यह दक्षेस देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने की दिशा में ले जायेगा.

गौरतलब है कि 2016 का दक्षेस शिखर सम्मेलन इस्लामाबाद में होना था, लेकिन जम्मू-कश्मीर के उरी में थल सेना के शिविर पर हुए एक भीषण आतंकी हमले के बाद भारत ने मौजूदा परिस्थितियों के चलते सम्मेलन में भाग लेने से मना कर दिया था और पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव बढ़ाया था. बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने भी सम्मेलन में भाग लेने से मना कर दिया, जिसके बाद सम्मेलन स्थगित कर दिया गया.

पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा 2016 में आतंकी हमला किये जाने और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गये थे. कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव को पिछले साल अप्रैल में एक सैन्य अदालत द्वारा मौत की सजा सुनाये जाने के बाद द्विपक्षीय संबंध और बिगड़ गये. बहरहाल, खान ने अपने विजय भाषण में कहा है कि पाकिस्तान और भारत के बीच बेहतर संबंध हम सभी के लिए अच्छा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें