8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : भभुआ में रिश्वत लेते प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरफ्तार

भभुआ : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी वर्षा तरवे को एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर 1.15 लाख रुपये लेते हुए आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपाधीक्षक अक्षय कुमार ने बताया कि रामपुर प्रखंड की कुड़ारी पंचायत के मुखिया सत्येंद्र कुमार […]

भभुआ : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी वर्षा तरवे को एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर 1.15 लाख रुपये लेते हुए आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपाधीक्षक अक्षय कुमार ने बताया कि रामपुर प्रखंड की कुड़ारी पंचायत के मुखिया सत्येंद्र कुमार सिंह ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करायी थी कि वर्षा हर घर नल का जल योजना में पांच प्रतिशत कमीशन मांग रही हैं. उन्होंने बताया कि सत्येंद्र ने आरोप लगाया था कि वर्षा 23 लाख रुपये की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति देने के एवज में उनसे 1.15 लाख रुपये की मांग कर रही है.

अक्षय ने बताया कि सत्येंद्र कुमार सिंह के आरोप का सत्यापन किये जाने के बाद पुलिस उपाधीक्षक महाराजा कनिष्क कुमार सिंह के नेतृत्व में आयी पटना स्थित ब्यूरो के मुख्यालय से आयी एक टीम ने सत्येंद्र से रिश्वत के तौर पर 1.15 लाख रुपये लेते हुए वर्षा को उनके आवास से आज गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि उनसे पूछताछ किये जाने के बाद उन्हें ब्यूरो की टीम पटना स्थित निगरानी की विशेष अदालत में पेश करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें