20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा सांसद ने लोकसभा में उठायी जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की मांग

नयी दिल्ली : लोकसभा में भाजपा के एक सदस्य ने देश में जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण के लिए कानून बनाने की मांग की और कहा कि एक परिवार में दो बच्चों के मानक को सुनिश्चित किया जाना चाहिए. शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए भाजपा के उदय प्रताप सिंह ने कहा कि चीन जैसे […]

नयी दिल्ली : लोकसभा में भाजपा के एक सदस्य ने देश में जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण के लिए कानून बनाने की मांग की और कहा कि एक परिवार में दो बच्चों के मानक को सुनिश्चित किया जाना चाहिए. शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए भाजपा के उदय प्रताप सिंह ने कहा कि चीन जैसे देशों ने जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाये हैं. सिंह ने मांग की कि जाति, धर्म और संप्रदाय से इतर जनसंख्या नियंत्रण के लिए एक प्रभावी कानून बनाया जाना चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि एक परिवार में केवल दो बच्चे हों.

उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि के कारण कई तरह की समस्याएं पैदा हो रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी जैसे साहसिक कदम उठाये हैं और उसे यह कानून भी लाना चाहिए. सिंह ने कहा कि कानून में ऐसा प्रावधान किया जाए कि इसका पालन नहीं करने वालों को सरकारी नौकरी नहीं मिले और उन्हें मतदान का अधिकार नहीं हो.

शून्यकाल में पीएमके के अंबुमणि रामदास ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा :नीट: की पात्रता प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि यहां तक कि भौतिकी और रसायन में फेल होने वाले छात्र भी इसमें पास हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोचिंग आधारित पढ़ाई से शिक्षा प्रभावित हो रही है. आप के धर्मवीर गांधी ने केंद्र-राज्य संबंध के विषय को उठाया और कहा कि संसाधन राज्य में है और अधिकार केंद्र के पास है.

ये खबरें भी पढ़ें :

पति की सहमति से महिला दूसरे व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाये तो वह व्यभिचार नहीं : सुप्रीम कोर्ट

सादे समारोह में शपथ लेना चाहते हैं इमरान खान, नरेंद्र मोदी को निमंत्रण पर सस्पेंस

बोले सभापति एम वैंकेया नायडू- अमित शाह ने नहीं किया अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल

अफगानिस्तान में एक भारतीय सहित तीन विदेशी नागरिकों की आतंकियों ने की हत्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें