14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एमयू व मिथिला विवि के प्रोविजनल सर्टिफिकेट मान्य

बीएड काउंसेलिंग : मगध व मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर पटना : राज्य स्तरीय बीएड नामांकन के लिए जारी काउंसेलिंग व डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में मगध विश्वविद्यालय व मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर यह है कि इन दोनों ही विश्वविद्यालयों ने एक पत्र जारी कर अपने प्रोविजनल सर्टिफिकेट्स […]

बीएड काउंसेलिंग : मगध व मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर
पटना : राज्य स्तरीय बीएड नामांकन के लिए जारी काउंसेलिंग व डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में मगध विश्वविद्यालय व मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर यह है कि इन दोनों ही विश्वविद्यालयों ने एक पत्र जारी कर अपने प्रोविजनल सर्टिफिकेट्स को दिसंबर 2018 तक के लिए मान्य कर दिया है. इसके बाद अब इन दोनों ही विश्वविद्यालयों के छात्रों को काउंसेलिंग में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. मिली जानकारी के एक-एक कर अब सारे विश्वविद्यालय इसी तरह का पत्र जारी करेंगे. जो विवि पत्र जारी नहीं करेंगे उनके छात्रों की काउंसेलिंग नहीं हो पायेगी.
ऑनलाइन कॉलेज च्वाइस फिलिंग शुरू, पीयू भी होगा शामिल : बीएड काउंसेलिंग के साथ ही अब कॉलेजों की ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग भी शुरू हो गयी है. जिन छात्रों का काउंसेलिंग हो चुका है वे च्वाइस फिलिंग कर रहे हैं.
उधर कोर्ट के आदेश के बाद एनओयू ने पीयू को भी इसमें शामिल करने का निर्णय ले लिया है. पीयू काउंसेलिंग व च्वाइस फिलिंग में शामिल होगा. हालांकि पीयू के दोनों बीएड कॉलेजों को अब भी मान्यता नहीं मिली है. पीयू का मामला विचाराधीन है. यह तभी तय होगा जब एनसीटीई पीयू की मान्यता का नोटिफिकेशन जारी कर देती है. नोडल ऑफिसर एसपी सिन्हा ने कहा कि हमें आॅर्डर मिले हैं कि पीयू को काउंसेलिंग में शामिल किया जाये. इस उम्मीद में कि उसे मान्यता मिल जायेगी. नहीं मिलती है तो कॉलेजों में नामांकन नहीं होगा.
एक सप्ताह में मिल सकती है पीयू को मान्यता
पीयू के रजिस्ट्रार मनोज मिश्र ने बताया कि हाईकोर्ट ने एनसीटीई को आदेश दिया है कि वे एक सप्ताह के भीतर पीयू का मामला क्लीयर करे और इस संबंध में कोई निर्णय ले. मनोज मिश्र ने बताया कि हमारे पास सारे डॉक्यूमेंट्स हैं और एनसीटीई का रूख भी सुनवाई के दौरान साकारात्मक रहा है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि एक हफ्ते के भीतर पीयू के पास बीएड की मान्यता होगी.
पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में सत्र 2018-19 से 11 पीजी विषयों की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. इसका खाका तैयार हो चुका है. यूनिवर्सिटी अधिक पीजी खोलने की तैयारी में भी है. लेकिन, तत्काल में 11 विषयों में पढ़ाई शुरू हो जायेगी. अगर जगह मिल जायेगी तो इसी सत्र से 25 विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद है. कुलपति प्रो गुलाब चंद राम जायसवाल ने कहा कि जगह मिलने पर और अधिक पीजी विभाग खोले जायेंगे. जैसे-जैसे जगह मिलती जायेगी, वैसे-वैसे पीजी विभाग खोले जायेंगे.
बोर्ड ऑफ स्टडी की बैठक है जारी : पीजी कोर्स को लेकर बैठकों का दौर भी शुरू है. पीयू रजिस्ट्रार कर्नल कामेश कुमार ने भी कहा कि पीजी कोर्स के लिए बोर्ड ऑफ स्टडी की बैठक भी हो रही है. कोर्स को बेहतर तरीके से तैयार किया जायेगा. नये प्रारूप के अनुसार लागू किया जायेगा.
कुलपति प्रो गुलाब चंद राम जायसवाल भी समय पर पीजी कोर्स शुरू करने को लेकर चिंतित हैं. कुलपति का कहना है कि एमयू जल्द ही ग्रेजुएशन फाइनल इयर का एग्जाम लेकर रिजल्ट जारी करे. रिजल्ट के बाद यूनिवर्सिटी पीजी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करेगी. यूनिवर्सिटी का यह पहला सत्र होगा. पहले सत्र से यूनिवर्सिटी बेहतर काम करना चाह रही है. इसमें सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है. यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के सभी हितों का ध्यान रख रही है.
इन विषयों की तैयारी हो चुकी है पूरी
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में 11 पीजी में मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री, लाइफ साइंस, हिंदी, अंग्रेजी, कॉमर्स, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान और मनोविज्ञान की पढ़ाई शुरू होगी.
कोर्स चलाने को लेकर जगह की भी समीक्षा की जा रही है. विभिन्न-विभिन्न कोर्स अलग-अलग कॉलेजों में भी चलाने की योजना बन रही है. वैसे यूनिवर्सिटी को भी उम्मीद है कि सीआईएमपी में कितना स्थान पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी को मिल पाता है.
कोर्स को नये सीबीसीएस की तर्ज पर लागू किया जायेगा
प्रतिकुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि पीजी कोर्स च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) पर आधारित होगी. इसकी तैयारी भी हो रही है. सभी कोर्स अपडेट मिलेंगे. नये-नये सब्जेक्ट भी जोड़े जायेंगे. कॉमर्स में जीएसटी की पढ़ाई भी इसमें शामिल रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें