13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 गांव व 50 सार्वजनिक स्थलों पर सर्वे

जमशेदपुर : जिले में स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 की अवधि शुरू हो गयी है अौर 31 अगस्त तक तय टीम जिले के दस गांव एवं 50 सार्वजनिक स्थल (विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र/पंचायत भवन, हाट-बाजार अौर धार्मिक स्थल) का रैंडम सर्वे कर साफ-सफाई का जायजा लेगी. सर्वेक्षण को देखते हुए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की […]

जमशेदपुर : जिले में स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 की अवधि शुरू हो गयी है अौर 31 अगस्त तक तय टीम जिले के दस गांव एवं 50 सार्वजनिक स्थल (विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र/पंचायत भवन, हाट-बाजार अौर धार्मिक स्थल) का रैंडम सर्वे कर साफ-सफाई का जायजा लेगी. सर्वेक्षण को देखते हुए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की टीम द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों अौर सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई पर फोकस कर काम कराया जा रहा है.
साथ ही स्वच्छता एप डाउनलोड करने पर अंक निर्धारित होने पर लोगों को एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया जायेगा. स्वच्छता सर्वेक्षण में तय एजेंसी कनटार पब्लिक पटना बिहार द्वारा सेवा स्तर की प्रगति, सार्वजनिक स्थल पर सुविधाअों का आकलन अौर लोगों की प्रतिक्रिया ली जायेगी.
तय एजेंसी की टीम इस दौरान दस गांव एवं पचास सार्वजनिक स्थलों के बारे में प्रत्यक्ष रूप से जानकारी इकट्ठा करेगी तथा गांव में ग्राम बैठक, समूह चर्चा, व्यक्तिगत साक्षात्कार कर स्वच्छता की प्रगति की सूचना एकत्रित करेगी तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के एमआइएस में दर्ज आंकड़ों को भी सर्वेक्षण में शामिल करेगी. आंकड़ों एवं ग्रामीणों की प्रतिक्रिया के आधार पर दो अक्तूबर को देश के 698 जिलों की स्वच्छता रैकिंग जारी की जायेगी.
किसमें कितने अंक
सेवा स्तर की प्रगति पर 35 अंक- (स्वच्छता सुविधाअों का आच्छादन में पांच, खुले में शौच मुक्त गांव की स्थिति में पांच, सत्यापित खुले में शौच मुक्त गांव की स्थिति में 10, फोटो अपलोडिंग में पांच अौर अकार्यरथ (डिफंक्ट) शौचालयों की स्थिति पर 10 अंक )
सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छता सुविधाअों का आकलन- 30 अंक (सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय की सुविधा में पांच, सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय सुविधा का उपयोग हो रहा है पर पांच, सार्वजनिक स्थल पर कूड़े-कचरे नहीं/नहीं के बराबर हैं में 10 एवं सार्वजनिक स्थलों पर जल जमाव नहीं/नहीं के बराबर में 10 अंक निर्धारित हैं)
लोगों की प्रतिक्रिया पर 35 अंक (ग्रामीणों में जागरूकता की प्रतिक्रिया पर 20, मोबाइल एप से अॉनलाइन प्रतिक्रिया पर पांच एवं प्रभावशाली लोगों पर 10 अंक निर्धारित किया गया है)
स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण का उद्देश्य
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यों के आधार पर राज्य व जिलों की रैकिंग निकालना
सघन प्रचार-प्रसार के माध्यम से ग्रामीणों का स्वच्छता सुविधाअों में सहभागिता सुनिश्चित करना
आम लोगों का सुझाव अौर प्रतिक्रिया जानना, ताकि कार्यक्रम को बेहतर बनाया जा सके
सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता की स्थितियों का प्रत्यक्ष आकलन कर धरातल पर स्वच्छता सुनिश्चित करना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें