Advertisement
रांची : भाजपा एसटी मोर्चा कार्यसमिति की बैठक में मुद्दों पर बनी रणनीति
10 दिनों के अंदर जिला में कार्यसमिति की बैठक करने का निर्णय रांची : बुधवार को भाजपा एसटी मोर्चा कार्यसमिति की बैठक हुई़, जिसमें आदिवासी हितों के मुद्दे पर रणनीति बनायी़ निर्णय लिया गया कि आदिवासियों के अधिकारों को लेकर विपक्ष को घेरेंगे़ साथ ही तय किया गया कि 10 दिनों के अंदर सभी जिलों […]
10 दिनों के अंदर जिला में कार्यसमिति की बैठक करने का निर्णय
रांची : बुधवार को भाजपा एसटी मोर्चा कार्यसमिति की बैठक हुई़, जिसमें आदिवासी हितों के मुद्दे पर रणनीति बनायी़ निर्णय लिया गया कि आदिवासियों के अधिकारों को लेकर विपक्ष को घेरेंगे़ साथ ही तय किया गया कि 10 दिनों के अंदर सभी जिलों में कार्यसमिति की बैठक बुलायी जायेगी़
बैठक में आदिवासी महिलाओं के साथ गैर आदिवासियों की शादी और धर्म परिवर्तन का मामला भी उठा़ कार्यसमिति की मांग थी कि अगर कोई आदिवासी महिला गैर आदिवासी से शादी कर लेती है, तो उनके बच्चों को आरक्षण का लाभ नहीं मिले़ मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार पाहन ने कहा कि पिछले 70 वर्षों से कांग्रेस, झामुमो या अन्य राजनीतिक दलों ने आदिवासी समाज के ऊपर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कुछ भी ठोस कदम नहीं उठाया है़ सिर्फ मौन रह कर आदिवासी समाज को ठगने का काम किया़ भाजपा सरकार ने आदिवासी समाज की धर्म-संस्कृति, रूढ़िवादी परंपरा को बचाने के लिए कई निर्णय लिये है़ं
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो आदित्य साहू ने कहा कि भाजपा एसटी मोर्चा आदिवासी समाज को जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है़ विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि गैर आदिवासी पुरुष आदिवासी महिलाओं से धोखे से शादी करके उसकी ज़मीन और आरक्षण का लाभ उठाते है़ं यह अपराध है़
अशोक बड़ाइक, बिंदेश्वर उरांव, लखन मार्डी, अशेष बारला,अनु लकड़ा, देवीदयाल मुंडा, अवधेश सिंह चेरो, विशु टुडू, सुरेश मुर्मू, साहेब हांसदा, गीता बुलमुचु, सुमन कच्छप, रमेश टुडू, नकुल तिर्की, शांति टोप्पो, रितवरण सोरेन, बारी मुर्मू, बिरसा पाहन सहित सभी जिला अध्यक्ष मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement