20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोखरामा के चार हत्याकांड के दो अभियुक्त मौसी के घर से गिरफ्तार

गत वर्ष चार अगस्त 2017 को पोखरामा में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर कर दी गयी थी हत्या तिहरे हत्याकांड के सूचक पवन सिंह की चितरंजन रोड स्थित उनके आवास के समीप 9 जनवरी 2018 को कर दी गयी थी हत्या लखीसराय : जिले के कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव […]

गत वर्ष चार अगस्त 2017 को पोखरामा में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर कर दी गयी थी हत्या

तिहरे हत्याकांड के सूचक पवन सिंह की चितरंजन रोड स्थित उनके आवास के समीप 9 जनवरी 2018 को कर दी गयी थी हत्या
लखीसराय : जिले के कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव में चार अगस्त 2017 को एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दिये जाने तथा उक्त हत्याकांड के सूचक पवन सिंह की भी हत्या में शामिल दो मुख्य अभियुक्तों को मंगलवार की रात पुलिस एवं एसटीएफ के संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार किया गया. पोखरामा गांव के ही निवासी शालीग्राम सिंह उर्फ खपरू सिंह के दोनों पुत्र तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपित दिलीप कुमार उर्फ डिल्लन एवं रोशन सिंह उर्फ गुड्डू की गिरफ्तार पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर टाउन थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह, कवैया थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, पटना एसटीएफ एसओजी वन के दारोगा विकास कुमार एसटीएफ के कमांडों बल के साथ छापेमारी कर दोनों अभियुक्तों को दो जगहों से गिरफ्तार किया गया. डिल्लन को पटना जिला के पंडारक गांव से तो गुड्डू को नवादा जिला के नरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत गाजोबिगहा गांव से उनके रिश्तेदार के यहां से गिरफ्तार किया गया. ये दोनों अपराधी अगस्त 2017 में हुए पोखरामा तिहरे हत्याकांड के वादी लखीसराय कार्यानंद नगर में रह रहे पवन सिंह के हत्या मामले का भी मुख्य अभियुक्त है. इसके अलावा इन दोनों के विरुद्ध कजरा थाना में इसके अतिरिक्त तीन और बड़हिया थाना में दर्ज एक अन्य मामले का भी अभियुक्त है. एसपी ने बताया कि नवादा जिला में दूर के रिश्तेदार के पास से तो पंडारक में अभियुक्त के मौसी के घर से गिरफ्तार हुई. पूछताछ के क्रम में इस परिवार के एक अन्य मुख्य सहयोगी की भूमिका निभाने वाले की भी हत्या के फिराक में रहने की बात अभियुक्तों ने बताया है.
भूमि विवाद में हुआ था पोखरामा हत्याकांड
जिले के कजरा थाना क्षेत्र को पोखरामा गांव में चार अगस्त 2017 को भूमि विवाद में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की नृशंस हत्या कर दी गयी थी. जिसमें मृतक में 62 वर्षीय रामशेखर सिंह एवं उसका पुत्र 28 वर्षीय संजीव सिंह उर्फ झालो तथा 34 वर्षीय भतीजा रिपु सिंह पिता का नाम फुलेंद्र सिंह शामिल थे. तीन मृतकों में से संजीव उर्फ झालो सिंह की हत्या गांव के मुख्य सड़क पर घर से तकरीबन 50 गज दूर दुर्गा स्थान के समीप सड़क किनारे कर दी गयी थी,
जबकि दो लोगों रामशेखर सिंह एवं उनका भतीजा रिपु का शव गांव से दो किलोमीटर दूर खेत में पड़ा मिला था. विदित हो कि मृतक का उसके गोतिया खपरू सिंह वगैरह से पूर्व से ही भूमि विवाद था और इस तिहरे हत्याकांड का अंजाम खपरू सिंह, उनका पुत्र गुड्डू सिंह, दिलीप सिंह उर्फ डीलन सिंह सहित 10-11 लोगों ने सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया. वहीं इस हत्याकांड के सूचक कार्यानंद नगर में रहे पवन सिंह की भी हत्या नौ जनवरी 2018 को उनके घर के ही समीप चितरंजन रोड स्थित विद्युत कार्यालय के समीप कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें