19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिश्यू कल्चर लैब की स्थापना से बांस उत्पादन में आयेगी नयी क्रांति : मोदी

सुपौल : उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को स्थानीय बीएसएस कॉलेज परिसर में 2.10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्लांट टिश्यू कल्चर लैब का उद‍्घाटन किया. टिश्यू कल्चर लैब के उद‍्घाटन के बाद सुशील कुमार मोदी ने लैब का निरीक्षण किया एवं वहां उपलब्ध संसाधन व कार्यों की जानकारी ली. मोदी ने […]

सुपौल : उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को स्थानीय बीएसएस कॉलेज परिसर में 2.10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्लांट टिश्यू कल्चर लैब का उद‍्घाटन किया. टिश्यू कल्चर लैब के उद‍्घाटन के बाद सुशील कुमार मोदी ने लैब का निरीक्षण किया एवं वहां उपलब्ध संसाधन व कार्यों की जानकारी ली. मोदी ने दौरे के क्रम में कॉलेज परिसर में पौधरोपण भी किया. उद‍्घाटन के पश्चात कॉलेज के सभागार में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. बीएन मंडल विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय

टिश्यू कल्चर लैब…
की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री मोदी ने कहा कि कोसी का इलाका बांस के उत्पादन के लिए काफी अनुकूल है. टिश्यू कल्चर लैब की स्थापना से सुपौल व पूरे कोसी क्षेत्र में बांस उत्पादन में एक नयी क्रांति आयेगी. वहीं किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि सरकार बांस उत्पादन को बढ़ावा दे रही है. इसके साथ सुपौल के अलावा अररिया एवं भागलपुर में भी लैब की स्थापना की गयी है.
शीघ्र ही अररिया में किसानों के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोला जायेगा, जहां असम, त्रिपुरा आदि के विशेषज्ञों की ओर से किसानों को उन्नत नस्ल के बांस उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जायेगा. मोदी ने बांस की महत्ता एवं गुणवत्ता की भी चर्चा की. कहा कि सरकार की ओर से सभी नहरों, तटबंध एवं डैम के किनारे बांस लगाने का निर्णय लिया गया है. सरकार की ओर से जल्द ही बम्बू पॉलिसी एवं टास्क फोर्स का भी गठन किया जायेगा. मोदी ने सुपौल में टिश्यू कल्चर लैब की स्थापना में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के प्रयासों की सराहना की. साथ ही वन महोत्सव के अवसर पर सभी नागरिकों को अगले 10 दिनों तक प्रत्येक दिन एक पौधा लगाने का आह्वान किया. इससे पहले उपमुख्यमंत्री मोदी ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के साथ करीब 10:30 बजे हेलीकॉप्टर से सुपौल पहुंचे, जहां डीएम बैद्यनाथ यादव, एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारियों एवं एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
मौके पर पुलिस बल के जवानों ने डिप्टी सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. कार्यक्रम के प्रारंभ में बालिकाओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. स्वागत भाषण में डॉ कुमार ने कहा कि बिहार का दूसरा और सबसे बड़ा यह लैब है. मार्च 2017 में इसे निर्माण के लिए राशि प्राप्त हुई थी. कम समय के बावजूद इसका युद्ध स्तर पर निर्माण किया गया. कहा कि यह पहला कॉलेज भी है, जिसके परिसर में टिश्यू कल्चर लैब की स्थापना हुई है.
इसके लिये उन्होंने सारा श्रेय मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव को दिया. साथ ही कुलपति के अभूतपूर्व सहयोग के लिए उनका आभार जताया. इस अवसर पर वन संरक्षक डीके शुक्ला, एनडीए संयोजक नागेंद्र नारायण ठाकुर, जदयू जिलाध्यक्ष राम विलास कामत, भाजपा जिलाध्यक्ष राम कुमार राय, दलित सेना जिलाध्यक्ष विजय पासवान, पूर्व विधायक दिलेश्वर कामैत व किशोर कुमार मुन्ना, डॉ विजय शंकर चौधरी, युगल किशोर अग्रवाल, अमर कुमार चौधरी, संतोष प्रधान, राजेंद्र यादव, गिरीश चंद्र ठाकुर, प्रदीप सिंह मुन्ना, बैद्यनाथ भगत, जगदीश यादव, सुरेंद्र नारायण पाठक, उमेद जैन, उदय झा, हंसराज यादव, अशोक चौधरी, रंजू झा, रितु रागिनी, पूनम ठाकुर, ललिता जायसवाल, प्रकाश झा, रंधीर ठाकुर, सुमन चंद, सुरेश कुमार सुमन, हरेकांत झा, मो मकसुद, खुर्शीद आलम, रामचंद्र प्रसाद यादव, मो नइमउद्दीन मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन प्रो अरुण कुमार ने किया.
कॉलेज परिसर में पौधरोपण भी किया, कहा, कोसी का इलाका बांस के उत्पादन के लिए काफी अनुकूल
सरकार बांस उत्पादन को दे रही है बढ़ावा
सुपौल के अलावा अररिया व भागलपुर में भी लैब की स्थापना की गयी
अररिया में किसानों के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोला जायेगा
असम व त्रिपुरा के विशेषज्ञों की ओर से किसानों को उन्नत नस्ल के बांस उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जायेगा
सभी नहरों, तटबंध व डैम के किनारे बांस लगाने का निर्णय लिया
जल्द ही बम्बू पॉलिसी व टास्क फोर्स का भी किया जायेगा गठन
सभी नागरिकों को अगले 10 दिनों तक प्रत्येक दिन एक पौधा लगाने का आह्वान किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें