21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्स कराने के नाम पर लाखों की ठगी

कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत लेकटाउन थाना के गोलाघाटा के दक्षिणदाड़ी रोड इलाके में स्थित एक संस्थान के खिलाफ 100 प्रतिशत नौकरी की गारंटी देकर एविएशन कोर्स कराने के नाम पर लाखों की ठगी करने का आरोप सामने आया है. कोर्स समाप्त होने के बाद भी नौकरी नहीं मिलने पर बुधवार को संस्थान के खिलाफ […]

कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत लेकटाउन थाना के गोलाघाटा के दक्षिणदाड़ी रोड इलाके में स्थित एक संस्थान के खिलाफ 100 प्रतिशत नौकरी की गारंटी देकर एविएशन कोर्स कराने के नाम पर लाखों की ठगी करने का आरोप सामने आया है. कोर्स समाप्त होने के बाद भी नौकरी नहीं मिलने पर बुधवार को संस्थान के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया. खबर पाकर मौके पर पहुंची लेकटाउन थाने की पुलिस ने संस्थान की दो महिलाओं को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक बुधवार को करीब 30 से 40 छात्र-छात्राओं का एक समूह उक्त संस्थान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अपने रुपये वापस देने की मांग कर रहे थे. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि एयरपोर्ट पर और गैर सरकारी विमान संस्थानों में विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने की 100 प्रतिशत गारंटी देते हुए कोर्स के नाम से रुपये लिये गये थे. लेकिन कोर्स समाप्त होने के बाद कई माह बीतने के बाद भी अब तक किसी को नौकरी नहीं मिली है.
सौमेन दत्त नामक एक विद्यार्थी का कहना है कि फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया है, जबकि कोर्स समाप्त के बाद ही नौकरी की बात कही गयी थी. लेकिन कई माह बीत गये अब तक नौकरी नहीं मिली है.एविशयन के क्षेत्रों में विभिन्न तरह की नौकरी के लिए विभिन्न कोर्स के नाम पर तरह-तरह से रुपये लिये गये थे. किसी से एक लाख, तो किसी से डेढ़ लाख करके लिये गये हैं.पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. शिकायत के आधार पर संस्थान के दो महिलाओं से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें