दाउदपुर(मांझी) : स्थानीय थाना क्षेत्र के साधपुर-चमरहियां मुख्य मार्ग पर नसीरा गांव के समीप मंगलवार की देर शाम हथियार का भय दिखाकर बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसायी से करीब 10 हजार रुपये के आभूषण लूट लिये और फरार हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नसीरा गांव निवासी चंदन कुमार साह की कोहड़ा बाजार पर आभूषण की दुकान है. वह शाम को झोले में कुछ आभूषण लेकर साइकिल से घर जा रहे थे. जैसे ही वे गांव स्थित खेलाड़ी सिंह के घर के समीप पहुंचा ही था कि अचानक पीछे से एक ग्लैमर बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन अपराधियों ने साइकिल में ठोकर मार दी जिससे चंदन कुमार साइकिल समेत गिर पड़ा. वह कुछ समझ पाता, तब तक एक अपराधी ने चाकू और एक ने कट्टा दिखा कर चुपचाप झोला दे देने को कहा.
थोड़ी सी आनाकानी करने पर अपराधियों ने चंदन के बांह मरोड़ दिये और झोला छिन कर स्टार्ट बाइक से उत्तर दिशा की ओर भाग निकले. पहचाने जाने के डर से अपराधियों ने गमछे से अपने चेहरे ढक रखे थे. इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगो में चर्चा होने लगी कि वे किसी बड़े लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में होंगे. व्यवसायी ने बताया कि झोले में चांदी के तीन जोड़ी पायल, तीन चेन और करीब एक दर्जन बिछिया और दुकान का चाबी थी. थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं मिली है. थाने में कोई लिखित सूचना नहीं दी गयी है.