पूनम मायके से फोन कर बच्चों की तबीयत खराब होने की बात कह बुलायी थी
Advertisement
ससुराल गये युवक को खाने में जहर देकर मारा, सास व पत्नी हिरासत में
पूनम मायके से फोन कर बच्चों की तबीयत खराब होने की बात कह बुलायी थी शव को उसके पैतृक गांव के बाहर फेंका अरवल : सदर थाना के मोदन सिंह के टोला निवासी युवक की ससुराल में हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार मदन सिंह के टोला गांव […]
शव को उसके पैतृक गांव के बाहर फेंका
अरवल : सदर थाना के मोदन सिंह के टोला निवासी युवक की ससुराल में हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार मदन सिंह के टोला गांव निवासी शिवकुमार चौधरी, पिता भोला चौधरी अपने ससुराल रानी तालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव गया था. वहीं पत्नी सहित ससुराल के अन्य लोगों ने उसे खाने में जहर मिलाकर दे दिया. इसके बाद उसके शव को मध्य रात्रि में उसके पैतृक गांव के बाहर फेंक कर भागने का प्रयास किया. इस दौरान गांव के कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ गया. उसके शोर मचाने के बाद बोलेरो से आये कुछ लोग भागने में सफल हो गये, लेकिन मृतक की पत्नी और उसकी सास शव नीचे रखवाने के लिए उतरी थी. जो ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गयी, जिसे पहले तो पिटाई किया गया. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पुलिस रात में ही आयी और शव और ग्रामीण के पकड़ में आयी दोनों महिलाओं को सदर थाने लायी. जहां से शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. नगर थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों महिलाएं पुलिस हिरासत में हैं. चूंकि घटनास्थल पटना जिला के रानी तालाब थाना क्षेत्र में पड़ता है. इसलिए रानी तालाब थाने को सूचित कर दिया गया है. प्राथमिकी वहीं दर्ज किया जायेगा. जानकारी के अनुसार शिवकुमार चौधरी की शादी चार वर्ष पूर्व धाना गांव के पूनम से हुई थी. शादी के समय से ही दोनों के बीच झगड़ा होता था, तब पूनम भागकर मायके चली जाती थी. इसको लेकर दोनों के बीच कई बार नाते रिश्तेदार के लोगों ने पंचायती भी कराया था, लेकिन स्थिति अंदर से सामान्य नहीं हुआ. 10 दिनों पहले भी दोनों में विवाद हुआ था, तो अरवल के एक रिश्तेदार के घर पंचायत बैठा दोनों को समझा-बुझा कर लड़की को कुछ दिन के लिए मायके भेज दिया गया. इसी बीच पांच दिनों पहले पूनम मायके से फोन कर बच्चों की तबीयत खराब होने की बात बताकर शिवकुमार को धाना बुलायी. वह अपने बच्चों को इलाज कराने ससुराल गया था. जहां से उसका लाश वापस लौटा. इस घटना के बाद शिवकुमार चौधरी के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. लोग ढांढ़स बंधा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement