बिहारशरीफ : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर की गयी. इस कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम नौशाद अहमद ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत कृमि जनित रोग से बचाव के लिए छात्र यह दवा खायें. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ राजेंद्र चौधरी ने कहा कि अल्बेंडाजोल की दवा बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी है. यह दवा कृमि जनित रोगों से बचाव करती है. दो अगस्त को जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चों को यह दवा खिलायी जायेगी.
उन्होंने कहा कि दो साल तक के बच्चों को आधी गोली चूरकर पानी के साथ तथा दो साल से 19 साल तक के बच्चों को अल्बेंडाजोल की एक गोली दी जायेगी. दवा खाने के बाद यदि जी मचलने की शिकायत हो तो घबड़ाने की जरूरत नहीं है. कुछ देर बाद ठीक हो जाता है. यदि ज्यादा परेशानी हो तो जिला स्वास्थ्य विभाग व निकट के अस्पताल को सूचित करें. जिले के 15 लाख 30 हजार से अधिक स्कूली बच्चों को यह दवा खिलाने का लक्ष्य है.
उन्होंने कहा कि जो बच्चे किसी कारणवश दो अगस्त को दवा नहीं खा पाते हैं, वैसे बच्चों को 13 अगस्त को यह दवा खिलायी जायेगी. इस मौके पर डीएओ मनोज कुमार, आईसीडीएस की डीपीओ श्रीमती रश्मि, डॉ राकेश कुमार, डॉ अशोक कुमार, धनंजय कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.