7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 अगस्त से पहले संपन्न परिवार वापस करें राशन कार्ड

हिरणपुर : जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) दिलीप कुमार तिवारी ने प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में कर्मियों व जनप्रतिनिधियों संग बैठक की. कहा कि जो संपन्न परिवार राशन ले रहे हैं, उन्हें सचेत कर दें कि वे अपना राशन कार्ड वापस कर दें. ताकि छूटे हुए गरीब तबके के लोगों को इसका लाभ दिया जा सके. […]

हिरणपुर : जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) दिलीप कुमार तिवारी ने प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में कर्मियों व जनप्रतिनिधियों संग बैठक की. कहा कि जो संपन्न परिवार राशन ले रहे हैं, उन्हें सचेत कर दें कि वे अपना राशन कार्ड वापस कर दें. ताकि छूटे हुए गरीब तबके के लोगों को इसका लाभ दिया जा सके. ऐसा नहीं करनेवाले संपन्न परिवार को 15 अगस्त के बाद से अभियान चलाकर ढूंढ निकाला जायेगा. उन पर कार्रवाई करते हुए, जब से वे राशन का उठाव कर रहे हैं

तब से लेकर उस वक्त तक 40 रुपये प्रति किलो की दर से जुर्माना वसूला जायेगा. साथ ही उसका सूद भी लिया जायेगा. जरूरत पड़ने पर सर्टिफिकेट केस भी किया जायेगा. डीएसओ ने ऐसे संपन्न लाभुकों से अपील की है कि वे 15 अगस्त से पूर्व स्वत: अपने राशन कार्ड वापस कर दें. बताया कि कोई भी व्यक्ति भूख से न मरे,

इसके लिए झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष से 10,000 रुपये दिये गये हैं, जो मुखिया के बैंक खाते में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि आसपास ऐसा कोई भी परिवार व व्यक्ति दिखे तो तुरंत इसकी सूचना एमओ या बीडीओ को दें. ताकि उसे इसका लाभ दिया जा सके. मौके पर बीडीओ गिरिजा शंकर महतो, बीपीओ अनुपम मिश्र, बीपीआरओ राजेश रमन, जेइ रवि कुमार, बरमसिया मुखिया रानू रंजन मुर्मू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें