सोनाहातू : प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय जामुदाग में एक छात्रा को शिक्षक सैनाथ मुंडा के द्वारा पीट-पीट कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं.
गुस्साये अभिभावक ने छात्रा का नाम स्कूल से कटवा कर विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र ले लिया है. स्कूल की चतुर्थ क्लास की छात्रा सुभद्रा कुमारी का चेहरा मार से सूज गया है. चेहरे पर चोट के निशान उभर आये हैं.
शिक्षक ने छात्रा का इलाज भी नहीं कराया है. छात्रा के पिता जेठन स्वांसी ने घटना की जांच कर शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों ने शिक्षक पर कभी भी समय से स्कूल नहीं आने का आरोप लगाया है. छात्रा सुभद्रा ने कहा कि किताब नहीं लाने पर शिक्षक ने उसे छड़ी से पीटा है. इस संबंध में शिक्षक सैनाथ मुंडा ने कहा कि मारपीट का आरोप बेबुनियाद है. हमने छात्रा को नहीं मारा है.
छात्रा सड़क पर गिरी थी. स्कूल के बच्चाें और गांववालाें ने छात्रा को सड़क पर गिरते हुए देखा है. घटना के बाद बच्ची स्कूल नहीं आयी थी, जिस कारण इलाज नहीं हो पाया. कार्यालय के काम से बीआरसी जाना होता है जिस कारण स्कूल में नहीं रह पाता हूं.