7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहब ! यह आपके शहर की सड़क है, जहां लोगों ने की धनरोपनी

।। दुर्जय पासवान ।। गुमला : डीसी साहब! यह आपके शहर की सड़क है. जहां लोगों ने धनरोपनी की है. यह पक्की सड़क है. स्टेट हाइवे है. सड़क टूटी तो तालाब बन गया है. सड़क की ओर ध्यान दिलाया गया था. साहब आपने ध्यान नहीं दिया. इसलिए लोगों ने सड़क पर ही धनरोपनी कर आपकी […]

।। दुर्जय पासवान ।।

गुमला : डीसी साहब! यह आपके शहर की सड़क है. जहां लोगों ने धनरोपनी की है. यह पक्की सड़क है. स्टेट हाइवे है. सड़क टूटी तो तालाब बन गया है. सड़क की ओर ध्यान दिलाया गया था. साहब आपने ध्यान नहीं दिया. इसलिए लोगों ने सड़क पर ही धनरोपनी कर आपकी आंख खोलने का प्रयास किया है.

हम बात कर रहे हैं गुमला शहर के थाना रोड की सड़क का. जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को स्थानीय लोगों के साथ शहर के थाना रोड में धनरोपनी कर भाजपा सरकार व प्रशासन के प्रति आक्रोश प्रकट किया. ज्ञात हो कि थाना रोड में विभिन्न स्थानों पर गड्ढा और जलजमाव है. जिससे राहगीरों और विशेषकर थाना रोड स्थित जामा मसजिद में नमाज पढ़ने के लिए पहुंचने वाले मुस्लिम धर्मावलंबियों को भारी परेशानी हो रही है.

ज्ञात हो कि पिछले लगभग छह माह पूर्व ही थाना रोड का मरम्मत किया गया है. टावर चौक से लोहरदगा रोड (थाना रोड) तक मरम्मत किया गया है. परंतु वर्तमान में उसी रोड से राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सह समाजसेवी रमेश कुमार चीनी ने कहा कि भाजपा सरकार विकास का सिर्फ भाषण दे रही है और नारा लगा रही है.

जमीनी हकीकत क्या है? इससे उसे कोई लेना-देना नहीं है.शहर में ही थाना रोड के अलावा अन्य कई रोड का हाल काफी खस्ताहाल है. परंतु उसे मरम्मती कराने अथवा नया सड़क बनाने की दिशा में काम नहीं हो रहा है. यदि काम भी हो रहा है तो वह लूट-खसोट की भेंट चढ़ जा रहा है. छह माह पहले ही थाना रोड का मरम्मती किया गया है.वर्तमान में रोड में जहां-तहां गड्ढा है. जलजमाव है. यदि शहर के सड़कों का यह हाल है तो ग्रामीण क्षेत्र की तो इससे भी बदतर होगी. परंतु इसकी सुद न तो शासन ले रहा है और न ही प्रशासन ले रहा है.

बरसात के मौसम को देखते हुए यदि जल्द ही सड़कों का मरम्मती नहीं किया जाता है तो कांग्रेस शासन और प्रशासन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगी.जिसकी सारी जिम्मेवारी शासन-प्रशासन की होगी. मौके पर अमृता भगत, रामनिवास प्रसाद, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद मिन्हाज, मोहम्मद मुख्तार, अकील रहमान, रघुनंदन प्रसाद, जहीर अंसारी, पतीतपावन शाही, सुनील प्रसाद, मोहम्मद मिन्हाज आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें