पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 10 दिवसीय (01-10 अगस्त) ‘वन महोत्सव’ के पहले दिन बुधवार को अपने सरकारी आवास 1, पोलो रोड, पटना में सुबह पौधरोपण किया. इसके बाद उपमुख्यमंत्री सुपौल और अररिया रवाना होंगे, जहां वह बिजली और उत्पाद व मद्य निषेद्य मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के साथ उपमुख्यमंत्री सुपौल में टिश्यू कल्चर लैब तथा अररिया के कुशियार गांव में जैव विविधता पार्क का उद्घाटन करेंगे.
मालूम हो कि वन महोत्सव के दौरान पूरे बिहार में पर्यावरण व वन विभाग की ओर से एक करोड़ तथा ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा के सामाजिक वानिकी कार्यक्रम के तहत 50 लाख पौधरोपण का लक्ष्य तय किया है. वन महोत्सव के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों व संस्थाओं को इस अभियान से जोड़ा गया है.