10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रनवे विस्तार की फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाये एएआई

एयरपोर्ट ऑथोरिटी के साथ बैठक में मुख्य सचिव ने दिया निर्देश पटना : उत्तर की तरफ रनवे के विस्तार की संभावनाएं एयरपोर्ट ऑथोरिटी तलाश करे. मंगलवार को एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के साथ रनवे विस्तार के मुद्दे पर बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इसके लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी को फिजिबलिटी रिपोर्ट बनाने के लिए […]

एयरपोर्ट ऑथोरिटी के साथ बैठक में मुख्य सचिव ने दिया निर्देश

पटना : उत्तर की तरफ रनवे के विस्तार की संभावनाएं एयरपोर्ट ऑथोरिटी तलाश करे. मंगलवार को एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के साथ रनवे विस्तार के मुद्दे पर बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इसके लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी को फिजिबलिटी रिपोर्ट बनाने के लिए भी कहा. बैठक में एयरपोर्ट ऑथोरिटी की तरफ से मेंबर प्लानिंग एके पाठक ने भाग लिया. बैठक में एयरपोर्ट ऑथोरिटी के द्वारा दिये गये रनवे विस्तार के विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. उन पर विचार के बाद मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर की तरफ राज्य सरकार की जमीन है. लिहाजा उस ओर रनवे को स्थानांतरित कर उसके विस्तार का प्रयास किया जाये. यदि फिजिबिलिटी रिपोर्ट समर्थन करेगी तो राज्य सरकार एयरपोर्ट ऑथोरिटी को यह जमीन सौंपने पर विचार करेगी
टर्मिनल भवन की तरफ स्थानांतरण से बढ़ जायेगी रनवे की लंबाई : टर्मिनल भवन की तरफ लगभग 80 मीटर रनवे के स्थानांतरण से रेलवे लाइन के कारण फुलवारी की तरफ से लैंड करने में विमानों को होने वाली परेशानी खत्म हो जायेगी . विदित हो कि इस वजह से पटना एयरपोर्ट के रनवे का एक बड़ा हिस्सा इस्तेमाल नहीं हो पाता है, जिससे पहले से ही छोटा रनवे और भी छोटा हो जाता है और विमानों को उतरने में असुविधा होती है. हलांकि टर्मिनल भवन के तरफ रनवे के स्थानांतरण से इसका 2472 मीटर तक विस्तार मुश्किल होगा क्योंकि तब इसकी चपेट में जू की मध्य पट्टी आ जायेगी और आधे जू का क्षेत्र एयरपोर्ट में मिलाना पड़ेगा.
पटना एयरपोर्ट पर लगाये जायेंगे कम बिजली खपत वाले उपकरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें