भागलपुर : अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, घंटाघर स्थित परीक्षा केंद्र में सोमवार (30 जुलाई) को हुई एसएम कॉलेज बीएड की परीक्षा की सारी कॉपियां गायब हो गयी हैं. परीक्षा में 100 छात्राएं शामिल हुई थीं. उत्तरपुस्तिकाएं गायब होने के मामले को लेकर एक एफिडेविट के साथ एक आवेदन केंद्राधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने तातारपुर थाने को दिया है. इसमें कहा गया है कि परीक्षा केंद्र से टीएमबीयू में उत्तरपुस्तिकाएं पहुंचाने के लिए कर्मचारी को भेजा गया था और उत्तरपुस्तिकाओं का बंडल कहीं रास्ते में गिर गया.
अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि सोमवार को कॉलेज में एसएम कॉलेज के बीएड की 100 छात्राओं की सी फोर पेपर के लैंग्वेज एक्रोस द करीकुलम विषय की परीक्षा थी. इसमें वर्ष 2016-18 के प्रथम वर्ष की छात्राएं शामिल हुई थीं. परीक्षा दिन के 12 बजे समाप्त हुई और इसके बाद सभी 100 कॉपियों का एक बंडल बनाया गया. कॉलेज के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ललन कुमार सिन्हा को कॉपियों का बंडल देकर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पहुंचाने का निर्देश दिया गया. कर्मचारी श्री सिन्हा कॉपी लेकर निकल गये. शाम को पांच बजे उक्त कर्मचारी का फोन आया कि कॉपियों का बंडल अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय व सराय चौक के बीच में कहीं पर गिर गया.