9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाती के जरिये फिर लौटेगा दिल का दिलों से मिलन का युग

आसनसोल : भारतीय डाक निदेशालय की पहल पर डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेतर पर एक पत्र – लेखन प्रतियोगिता ‘ ढाई आखर प्रेम ‘ का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत आवेदक पत्र लिख कर इनाम भी पा सकते हैं. विभाग की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए ‘ ढाई आखर की प्रेरणा […]

आसनसोल : भारतीय डाक निदेशालय की पहल पर डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेतर पर एक पत्र – लेखन प्रतियोगिता ‘ ढाई आखर प्रेम ‘ का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत आवेदक पत्र लिख कर इनाम भी पा सकते हैं. विभाग की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए ‘ ढाई आखर की प्रेरणा कबीर के ढाई आखर प्रेम से ली गई है. जिसका थीम है, ‘ लेटर टू माई मदरलैंड’ यानी, ‘ मेरे देश के नाम खत’ , यह थीम कवि गुरू रवींद्र नाथ टैगोर की ‘आमार देसेर माटी ’ से प्रेरित है.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता के विजेताओं को विभाग की ओर से पांच से पचास हजार रूपये तक के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए मानक भी तय किया गया है. पत्र को विभाग द्वारा जारी अंतर्देशीय पत्र में पांच सौ शब्दों में एवं फोर साइज लिफाफे में एक हजार शब्दों में संबोधित विषय का पत्र हिंदी, अंग्रेजी या स्थानीय भाषा में लिखना होगा. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं तय की गई है.
पहली श्रेणी में 18 वर्ष से अधिक आयु के देश-विदेश में रहनेवाले सभी भारतीय नागरिक प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे. पत्र में अपना पूरा नाम, पता और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी एवं जन्म प्रमाण पत्र भी देना होगा तथा मुख्य पोस्टमास्टर को पत्र भेजना होगा. दूसरे देशों में रहनेवाले भारतीय अपना पत्र सहायक महानिदेशक डाक विभाग, कमरा नंबर 108, डाक भवन, संसद मार्ग, नयी दिल्ली 110001 पर भेजेंगे.
30 सितंबर तक किया जा सकेगा आवेदन
आवेदन करने की अंतिम तिथि आगामी 30 सितंबर, 2018 है. राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर चयनित तीन-तीन विजेताओं का चयन विभाग के द्वारा किया जायेगा. राज्य स्तर पर चयनित विजेताओं में प्रथम स्थान, दूसरा स्थान एवं तीसरा स्थान पानेवाले विजेता को पुरस्कार स्वरूप क्रमश: 25 हजार, दस हजार तथा पांच हजार रूपये नगद दिये जायेंगे. जबकि अंतर्राष्ट्रीय स्यर पर चयनित प्रथम, दूसरे तथा तीसरे विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप क्रमश:
50 हजार, 25 हजार तथा दस हजार रूपये नकद दिये जायेंगे. बताते चले कि डाक विभाग द्वारा आयोजित होनेवाली इस अनोखी पत्र लेखन प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य गुम होती पत्र लेखन कला को जीवंत बनाये रखना तथा चिट्ठियां जोड़े दिलों के तार के सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाने के द्देश्य से डाक विभाग का यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा. इन्हीं सब बातों पर आधारित अपने विचारों को अपने पत्र में समायोजित करने की कोशिश की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें