14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के खिलाफ इंग्‍लैंड टेस्‍ट टीम की घोषणा – राशिद की एंट्री, मोईन बाहर

बर्मिंघम : इंग्लैंड के टीम प्रबंधन ने तमाम आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए लेग स्पिनर आदिल राशिद को भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के लिये एकमात्र स्पिनर के रूप में मंगलवार अंतिम एकादश में शामिल किया. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने टीम घोषित की जिसमें अनुभवी […]

बर्मिंघम : इंग्लैंड के टीम प्रबंधन ने तमाम आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए लेग स्पिनर आदिल राशिद को भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के लिये एकमात्र स्पिनर के रूप में मंगलवार अंतिम एकादश में शामिल किया.

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने टीम घोषित की जिसमें अनुभवी ऑफ स्पिनर मोईन अली की जगह राशिद को रखा गया है जिनका टीम में चयन विवादास्पद रहा है. मोईन 13 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें और एसेक्स के तेज गेंदबाज जेमी पोर्टर को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली.

इसे भी पढ़ें…

अगले साल न्यूजीलैंड में वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगा भारत, यहां देखें पूरा शेड्यूल

इस तरह से राशिद अब इंग्लैंड की टीम में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें कप्तान जो रूट का सहयोग मिल सकता है जो कामचलाऊ ऑफ स्पिनर हैं. राशिद को 13 सदस्यीय टीम में शामिल करने की ज्योफ्री बायकाट और माइकल वान सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने आलोचना की थी.

राशिद ने अब तक दस टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से आखिरी मैच उन्होंने 2016 में खेला था. उन्हें सीमित ओवरों की सफलता के आधार पर टेस्ट टीम में चुना गया क्योंकि इस सत्र के शुरू में वह अपनी काउंटी यार्कशर की प्रथम श्रेणी टीम से हट गये थे. राशिद ने पिछले साल सितंबर से लंबे प्रारूप में कोई मैच नहीं खेला है.

इसे भी पढ़ें…

कोहली के लिए पहले 20 रन काफी अहम : राजपूत

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज डेविड मलान को टीम में बनाये रखा गया है जबकि अनुभवी जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड का साथ देने के लिये ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और सर्रे के बायें हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुर्रेन को टीम में लिया गया है. जोस बटलर को उप कप्तान बनाया गया है. इससे पहले एंडरसन यह भूमिका निभा रहे थे. बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ ही टेस्ट टीम में वापसी की थी. वह सीमित ओवरों की टीम में भी उप कप्तान हैं.

इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है : एलिस्टेयर कुक, केटन जेनिंग्स, जो रूट (कप्तान), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, आदिल रशीद, सैम कुर्रेन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें