17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरेडारी पुलिस ने 5 दिनों के अंदर लूट की घटना का किया उद्भेदन, 5 लोग गिरफ्तार, दो फरार

आधुनिक तकनीकी के सहयोग से मामले का जल्द हुआ उद्भेदन : एसडीपीओ बड़कागांव : विगत 25 जुलाई को केरेडारी बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालकर घर जाने के क्रम में ग्राहक से लूटे गये 1 लाख 25 हजार रुपये मामले का उद्भेदन केरेडारी पुलिस ने 5 दिनों के अंदर ही कर लिया. इस घटना में […]

आधुनिक तकनीकी के सहयोग से मामले का जल्द हुआ उद्भेदन : एसडीपीओ

बड़कागांव : विगत 25 जुलाई को केरेडारी बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालकर घर जाने के क्रम में ग्राहक से लूटे गये 1 लाख 25 हजार रुपये मामले का उद्भेदन केरेडारी पुलिस ने 5 दिनों के अंदर ही कर लिया. इस घटना में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार करते हुए लूटे गये 4700 भी बरामद की गयी. साथ ही एक देशी लोडेड कट्टा, एक गोली, लूट कांड में उपयोग किया गया एक मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल, बिना नंबर का एक अन्य ग्लैमर मोटरसाइकिल एवं लुटेरों का कपड़ा भी बरामद किया गया.

इस संबंध में बड़कागांव के एसडीपीओ कृष्ण कुमार महतो ने बड़कागांव एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि हजारीबाग पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बड़कागांव थाना प्रभारी बबलू कुमार एवं उनके सहयोगियों के सघन छापामारी के बाद बैंक लूट कांड का मामला उद्भेदन कर लिया गया. यह उद्भेदन आधुनिक तकनीकी के बेहतर उपयोग के बाद संभव हो पाया है.

ये हुए गिरफ्तार

लूट कांड में 5 लोग, दोपहिया वाहन मालिक-अभिषेक कुमार यादव, ग्राम गाड़ीलौंग, दिलीप कुमार नायक, ग्राम बरवाटोली, थाना टंडवा, जिला चतरा, दिलीप कुमार नायक, बरवा टोली, विक्की पासवान, ग्राम धनगड्ढा तीनों थाना टंडवा, जिला चतरा, ईजाजुल अंसारी एवं विक्की सिंह दोनों ग्राम खपिया, थाना केरेडारी, हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया. जबकि इस लूट कांड में छोटू साव एवं दीपक कुमार फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

एसडीपीओ ने आगे बताया कि विक्की पासवान इस लूट कांड का मास्टरमाइंड है. विक्की पासवान द्वारा विक्की सिंह, छोटू साव एवं दीपक कुमार से बैंक में आकर पूरी गतिविधि की जानकारी लेने का काम किया जाता था. कौन ग्राहक कितने पैसे की निकासी कर कितनी दूरी जायेगा यह सब गतिविधि विक्की सिंह एवं दीपक कुमार विशेष तौर पर जानकारी हासिल करता था. चूंकि विक्की सिंह के घर में ही बैंक रहने के कारण पूरी जानकारी रखता था. 1 लाख 25 हजार रुपये लूटे गये में कुछ लोगों को 7000-7000 का हिस्सा दिया गया था. बाकी शेष पैसे दीपक कुमार एवं छोटू साव के पास बचा हुआ है.

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देश पर केरेडारी थाना प्रभारी बबलू कुमार, जमादार निर्भय कुमार सिंह, हवलदार शत्रुधन राम, मिथिलेश सिंह, जवान जितेंद्र राय, संतोष कुमार तिवारी, रंजीत कुमार, जयमसीह खलको, कार्तिक हजाम, अमित कुमार, गौतम कुमार, प्रवीण कुमार, चौकीदार कमलेश पासवान की टीम ने छापामारी कर उक्त लोगों को गिरफ्तार एवं सामानों का बरामद किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केरेडारी थाना प्रभारी बबलू कुमार, जमादार निर्भय कुमार सिंह साहित अन्य लोग शामिल थे.

क्‍या है पूरा मामला

ज्ञात हो कि केरेडारी बैंक ऑफ इंडिया से 25 जुलाई को ग्राम कोदवे निवासी मोहम्मद अंसारुल अपने चचेरे भाई के साथ 1 लाख 25 हजार रुपये निकासी कर पगार स्थित यूनियन बैंक चट्टी बरियातू में ऋण चुकता करने मोटरसाइकिल से जा रहा था कि इसी बीच टीवीएस अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधी कर्मी पीछा करते हुए ग्राम पगार के समीप रकसाई तालाब के पास मोहम्मद अंसारुल को पिस्तौल का भय दिखाकर 1 लाख 25 हजार रुपये लूटकर चट्टी बरियातू की तरफ भाग गये.

मोहम्मद अंसारुल ने हिम्मत दिखाते हुए उसी रास्ते से आ रहे चचेरे भाई को घटना की जानकारी दी और दोनों भाई अपराधियों का पीछा करते हुए नयाखाप स्थित गोटमा नदी के पास पहुंच कर घटना की जानकारी मोबाइल पर केरेडारी पुलिस को दी. चूंकि गोटमा नदी में अपराधीयों का मोटरसाइकिल फंस जाने के कारण काफी देर तक मोटरसाइकिल निकालने में मशक्कत करनी पड़ी थी. इस बीच गांव वाले भी अपने मोबाइल में उक्त अपराधियों का तस्वीर खींच लिया था जिससे पुलिस को मामले में उद्भेदन करने में सहायता मिली.

मोटरसाइकिल फंस जाने के बाद तीनों अपराधी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गये थे. केरेडारी थाना कांड संख्या 35/18 धारा 392, 25 (1-बी)ए /26/35 अधिनियम के तहत दर्ज करते हुए अपराधियों के विरुद्ध छापामारी तेज कर दिया था. तत्पश्चात मामले का उद्भेदन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें