पटना /लखीसराय: राजद अध्यक्ष के बड़े पुत्र व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव मंगलवार को देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ के दरबार में हाजिरी लगायेंगे. वह वहां पिता लालू प्रसाद यादव के लिए विशेष पूजा-अर्चना भी करेंगे. वहीं,पटना से सड़क मार्ग से सुल्तानगंज जा रहे पूर्व स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव ने लखीसराय में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम बाबा के बहुत बड़े भक्त हैं. सावन का मौसम है और बिहार में जिस तरह से असुरों ने कब्जा कर रखा है, उससे मुक्ति का बाबा से प्रार्थना करेंगे. असुरों से बिहार की जनता त्राहिमाम कर रही है, जो बाबा पर जल चढ़ाने से मिले आशीर्वाद से समाप्त होगा. बिहार से असुरों का खात्मा जल्द होगा.
#WATCH: RJD leader Tej Pratap Yadav dressed up as Lord Shiva offers prayers at a Shiva temple in Patna before leaving for Baba Baidyanath Dham in Deoghar pic.twitter.com/gdBViBmofH
— ANI (@ANI) July 31, 2018
शिव भक्ति के कारण अक्सर सुर्खियों में रहनेवाले तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार के विकास के लिए वह कुछ कर सकें, इसके लिए भोले बाबा से आशीर्वाद भी मांगेंगे. देवघर रवाना होने से पूर्व पूर्व स्वास्थ्य तेज प्रताप यादव ने पटना में शिव मंदिर में भगवान शिव की प्रार्थना की. तेज प्रताप यादव के साथ कई समर्थक भी देवघर के लिए रवाना हुए हैं.
वहीं,पटना से सड़क मार्ग से सुल्तानगंजजा रहे पूर्व स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव ने लखीसराय में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा. लखीसराय पहुंचने पर समर्थकों ने स्वागत किया. एनएच-80 गढ़ही विशनपुर चौक पर युवा राजद के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने तेजप्रताप यादव का फुल-मालाओं से स्वागत किया. तेजप्रताप यादव का काफिला गढ़ी गांव के समीप पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने लालू यादव जिंदाबाद, तेजप्रताप, तेजस्वी यादव जिंदाबाद के जमकर नारे लगाये. तेजप्रताप यादव ने लखीसराय में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा. तेजप्रताप यादव ने कहा कि हम बाबा के बहुत बड़े भक्त हैं. सावन का मौसम है और बिहार में जिस तरह से असुरों ने कब्जा कर रखा है, उससे मुक्ति का बाबा से प्रार्थना करेंगे. असुरों से बिहार की जनता त्राहिमाम कर रही है, जो बाबा पर जल चढ़ाने से मिले आशीर्वाद से समाप्त होगा. बिहार से असुरों का खात्मा जल्द होगा.
तेजप्रताप यादव ने रेलवे टैंडर घोटाला मे लालू एंड फैमली पर कोर्ट से जारी समन के सवाल पर कहा कि ये भाजपा-आरएसएस वालों का पैंतरा है, बिहार की जनता का चहेता लालू एंड फैमलीहै. हमने गरीबों की आवाज उठाने का काम किया है. पूर्व मंत्री ने पलटवार करते हुए पूछा कि क्या सुशील मोदी के पास प्रोपर्टी नहीं है. क्या कुछ किया जा रहा है ?