Advertisement
सावन की पहली सोमवारी पर मंदिरों में उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब
दुर्गापुर : सावन की पहली सोमवारी के मद्देनजर दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. शिव मंदिरों में भक्त सुबह से लंबी-लंबी कतारों में लगकर भगवान शिव के दर्शन का इंतजार कर रहे थे. सावन के पहले सोमवार पर दुर्गापुर के भिरंगी काली बाड़ी, लक्ष्मी […]
दुर्गापुर : सावन की पहली सोमवारी के मद्देनजर दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. शिव मंदिरों में भक्त सुबह से लंबी-लंबी कतारों में लगकर भगवान शिव के दर्शन का इंतजार कर रहे थे. सावन के पहले सोमवार पर दुर्गापुर के भिरंगी काली बाड़ी, लक्ष्मी नारायण मंदिर, बाबा बटुकेश्वर नाथ मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.
मंदिर में तड़के से ही लोगों की भारी भीड़ भगवान शिव की पूजा के लिए इकट्ठा हो गई थी. लोगों ने मंदिरों में जाकर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की, जलाभिषेक किया. इस दौरान मंदिरो में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की गई. पूजा-अर्चना में काफी तादाद में श्रद्धालु शामिल हुये और भगवान से प्रार्थना कर मन्नतें मांगी. लोगों की मान्यता है कि सावन महीने में भगवान शिव की आराधना करने से मन की हर इच्छा पूरी हो जाती है. सावन के मद्देनजर काफी संख्या में लोग बाबा नगरी की ओर जाते दिखे.
शिव आराधना से तमाम समस्याओं से मिलती है मुक्ति
शहर के पंडित गोपाल शर्मा ने बताया की पूरा पूरा श्रावण मास जप,तप और ध्यान के लिए उत्तम होता है, पर इसमें सोमवार का विशेष महत्व है. सोमवार का दिन चन्द्र ग्रह का दिन होता है और चन्द्रमा के नियंत्रक भगवान शिव हैं. अतः इस दिन पूजा करने से न केवल चन्द्रमा बल्कि भगवान शिव की कृपा भी मिल जाती है.
कोई भी व्यक्ति जिसको स्वास्थ्य की समस्या हो, विवाह में अड़चन हो या दरिद्रता छायी हो, यदि वह सावन के हर सोमवार को विधि पूर्वक भगवान शिव की आराधना करता है, तो तमाम समस्याओं से मुक्ति पा जाता है. सोमवार और शिव जी के सम्बन्ध के कारण ही मां पार्वती ने सोलह सोमवार का उपवास रखा था. सावन का सोमवार विवाह और संतान की समस्याओं के लिए अचूक माना जाता है.
चहुओर गूंजा हर-हर महादेव
पानागढ : पूर्व, पश्चिम बर्दवान व बीरभूम जिले के विभिन्न शिव मंदिरों तथा शिवालयों में सावन की पहली सोमवारी को बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक को श्रद्धालुओं, भक्तों का तांता लगा रहा. पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ सेना छावनी स्थित क्षेत्रपाल बाबा मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गई. कस्बा स्थित प्राचीन शिव मंदिर के विशाल ज्योतिर्लिंग पर भक्तों ने जलाभिषेक किया. शिवलिंग को दूध से स्नान कराया गया.
पानागढ बाजार रेल स्टेशन तालाब स्थित शिव मंदिर, कटकी बाबा शिव मंदिर, लक्ष्मी नारायण शिव मंदिर समेत काकसा के आरा शिव मंदिर में भक्तों की लंबी भीड़ देखी गई. रिमझिम बारिश के बावजूद भक्त मंदिरों, शिवालयों में सुबह से ही पहुंच रहे थे.
पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान शहर स्थित 108 शिव मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. पहली सोमवार को भारी संख्या में भक्त 108 शिव मंदिर में शिव की आराधना तथा जलाभिषेक के लिये पहुंचे थे. वीरभूम जिले के बक्रेश्वर धाम स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही हजारों की संख्या में जलाभिषेक करते शिवभक्तों को देखा गया. मुर्शिदाबाद, नानूर तथा जिले के अन्य क्षेत्रों से गंगाजल लेकर शिवमंदिर में भक्त जलाभिषेक के पहुंचे हुये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement