नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को पाकिस्तान के आम चुनाव में जीत की बधाई दी.
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार मोदी ने पाकिस्तान में लोकतंत्र के जड़े जमाने की उम्मीद जतायी. बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने पूरे क्षेत्र में शांति एवं विकास की अपनी दृष्टि भी दोहरायी. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (संसद का निचला सदन) के लिए हाल में हुए चुनाव में पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
* 11 अगस्त को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे इमरान
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ नेता इमरान खान ने कहा है कि वह 11 अगस्त को पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. हालांकि उनकी पार्टी अब भी सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत जुटाने में लगी है.
Prime Minister spoke to Imran Khan, Chairperson of Pakistan Tehreek-e-Insaf Party and congratulated him for his party emerging as the largest political party in the National Assembly of Pakistan in the recently conducted general elections.
— ANI (@ANI) July 30, 2018
देश में 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में 65 वर्षीय खान के नेतृत्व वाली पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. हालांकि उसके पास अब भी सरकार बनाने के लिए आंकड़ा नहीं है. पीटीआई ने कहा था कि सरकार बनाने के लिए वह छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों के संपर्क में हैं.
इसे भी पढ़ें…
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा इमरान खान की पिटाई वाला VIDEO, हम दिखा रहे हैं सच, देखें Original वीडियो
पाकिस्तान की 342 सीटों वाली नेशनल एसेम्बली में 272 सीटों पर प्रत्यक्ष निर्वाचन होता है. किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए कुल में से 172 सीटों की जरूरत होती है, हालांकि निर्वाचित 272 सीटों में उसे 137 सीटें ही चाहिए होती हैं.
इसे भी पढ़ें…
इमरान खान के शपथ ग्रहण में दिख सकते हैं भारत के दिग्गज क्रिकेटर !
सदन में 60 सीटें महिलाओं के लिए जबकि 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं. पीटीआई के पास फिलहाल 116 सीटें हैं. इसी बीच दो प्रमुख दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बीच केंद्र में पीटीआई के सरकार बनाने में कामयाब रहने की स्थिति में ‘समन्वित संयुक्त रणनीति’ तैयार करने की सहमति बनी है. आम चुनाव के बाद पीएमएल-एन और पीपीपी के नेताओं के बीच हुई बैठक में सहयोग को लेकर सहमति बनी है.
इसे भी पढ़ें…