पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड को लेकर राजधानी में यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. NSUI कार्यकर्ता सदाकत आश्रम से सीएम आवास का घेराव करने निकले थे़ लेकिन कार्यकर्ता जैसे ही हड़ताली मोड़ पहुंचे पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान हड़ताली मोड़ पर बैरिकेटींग तोड़ने पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प हुआ. जिसके बाद पुलिस ने जम कर कार्यकर्ताओं पर लाठी भांजी.
कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज में पुलिस की लाठी कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना को लगी. लाठीचार्ज में विधायक का सर भी फट गया. इसके साथ ही कई और कार्यकर्ता भी घायल हो गये. जिसके बाद कार्यकर्ता और आक्रोशित हो गये. हालांकि, लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो गये.
वहीं, इस घटना में विधायक का सिर फटने के बाद एंबुलेंस भी नहीं दिया गया. जिसको लेकर भी प्रदर्शनकारियों में आक्रोश दिख रहा था. इस संबंध में जब पुलिस अधिकारियों से पूछा गया तो कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलना को तैयार नहीं था.इस मामले में विधायक अमित कुमार टुन्ना ने कहा कि विरोध-प्रदर्शन शांति तरीके से हो रहा था. लेकिन, पुलिस वालों ने अचानक लाठी चार्ज कर दिया. जिसके, बाद कार्यकर्ता आक्रोशित हुए थे. पुलिस की लाठी चार्ज में कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आयी हैं.
घायल सदस्यों से मिले तेज प्रताप
लाठीचार्ज में घायल NSUI सदस्योंका गार्डिनर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों का हाल-चाल जानने के लिए राजद के युवा नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव गार्डिनर अस्पताल पहुंचे. जहां, उन्होंने घायल सदस्यों का हाल-चाल जाना.