Advertisement
दुधैला में कटाव पीड़ितों को सहायता नहीं
नारायणपुर : प्रखंड की बैकंठपुर दुधेला पंचायत के दुधैला गांव कटाव की चपेट में है, लेकिन अधिकारी यह मानने को तैयार नहीं है. इस कारण यहां के लोगों को सरकारी सहायता नहीं मिल रही है . समाजसेवी संजय मंडल कहते हैं अधिकारी झुठा आश्वासन देकर चले गये. रह रोज एक-दो घर गंगा में समा रहा […]
नारायणपुर : प्रखंड की बैकंठपुर दुधेला पंचायत के दुधैला गांव कटाव की चपेट में है, लेकिन अधिकारी यह मानने को तैयार नहीं है. इस कारण यहां के लोगों को सरकारी सहायता नहीं मिल रही है . समाजसेवी संजय मंडल कहते हैं अधिकारी झुठा आश्वासन देकर चले गये. रह रोज एक-दो घर गंगा में समा रहा है. अब तक 60 घर गंगा में विलीन हो चुके हैं.
इन लोगों ने घर तोड़कर हटा लिया है. मुखिया अरविंद मंडल, अरुण मंडल, समाजसेवी संजय मंडल ने बताया कि सुबोध मंडल, दिनेश मंडल, नन्हकू मंडल, मोहन मंडल, उमेश मंडल, प्रकाश मंडल, चंद्रदेव, राजेश, शंभु, खेदन, कपिलदेव, गोपी यादव, प्रकाश शर्मा, राजेंद्र मंडल, डबलू, कमलेशरी शर्मा, किरण, इंद्रदेव, दीपक, भादे, रूपनारायण, नरेश, मंगल, पंकज, ललित, दासु, सोनेलाल, चंद्रशेखर, कलरी देवी, लक्ष्मण, जंगली, नारद, हाकिम, सूर्यनारायण, नरेश, घोलटी, फेकन दामोदर, अर्जुन, दिलीप, शंकर, बीपी मंडल, टुनटुन ठाकुर, गनोरी यादव, मनोज मंडल, अमित, वार्ड चार के वार्ड सदस्य सुभाष चंद्र सुमन, शिक्षक गुलजारीलाल मंडल, नवलकिशोर, प्रभाकर सहित साठ परिवार का घर गंगा नदी में कटाव से समा गया है. आपदा पदाधिकारी सह नारायणपुर सीओ रामजपी पासवान ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार राहत सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement