11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूअरों को खुला छोड़ने पर होगी कार्रवाई : बीडीओ

बोकारो थर्मल : बेरमो बीडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी की कॉलोनियों के सूअर पालकों पर कार्रवाई की जाएगी़ रविवार को बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब में बैठक में बेरमो बीडीओ ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि बोकारो थर्मल डीवीसी कॉलोनी में सूअरों खुला छोड़ने की शिकायत डीवीसी प्रबंधन एवं […]

बोकारो थर्मल : बेरमो बीडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी की कॉलोनियों के सूअर पालकों पर कार्रवाई की जाएगी़ रविवार को बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब में बैठक में बेरमो बीडीओ ने यह बात कही.
उन्होंने कहा कि बोकारो थर्मल डीवीसी कॉलोनी में सूअरों खुला छोड़ने की शिकायत डीवीसी प्रबंधन एवं पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा की गयी है. सूअरों को खुला छोड़ने से कॉलोनी में गंदगी फैल रही है. बीडीओ ने डीवीसी के डीजीएम पीके सिंह एवं पंचायतों के मुखिया से सूअर पालकों की सूची मांगी है. बीडीओ ने कहा कि पहले सभी सूअर पालकों को नोटिस देकर सूअरों बांधकर रखने का निर्देश दिया जाएगा़.
पचमो में चला स्वच्छता अभियान
ललपनिया. गोमिया प्रखंड की पचमो पंचायत के पचमो गांव में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. पंचायत भवन, स्कूलों, सामुदायिक भवन की सफाई की गयी. अभियान में मुखिया रेणू देवी, मंजू देवी, सुमा देवी, लीलावती देवी, लक्ष्मी देवी सहित आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं शामिल थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें