7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनरोपनी करने जा रही थीं महिलाएं

गुमला : गुमला सदर थाना के टोटो के समीप पिकअप वाहन ने टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी इससे 21 महिलाएं-युवतियां घायल हो गयीं. घायलों में सुचिता कुमारी (13), सलीमा कुमारी (15), सोमारो कुमारी (16), प्रमिला कुमारी (13), प्रतिमा कुमारी (15), चारी उरांव (40), शिखा कुमारी (14), भूहानी कुमारी (15), मंगी उराइंन(35), पूजा कुमारी […]

गुमला : गुमला सदर थाना के टोटो के समीप पिकअप वाहन ने टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी इससे 21 महिलाएं-युवतियां घायल हो गयीं. घायलों में सुचिता कुमारी (13), सलीमा कुमारी (15), सोमारो कुमारी (16), प्रमिला कुमारी (13), प्रतिमा कुमारी (15), चारी उरांव (40), शिखा कुमारी (14), भूहानी कुमारी (15), मंगी उराइंन(35), पूजा कुमारी (13), मुनी उरांव (50), शीलमुनी कुमारी (16), करमी देवी (45), रंजीता कुमारी (15), सुनीता देवी (35), लीला देवी (45), सुमित्र कुमारी (15) हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को गुमला सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इनका इलाज चल रहा है.
चार लोगों को हल्की चोट लगे होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी़ वहीं गुमला पुलिस ने सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों वाहनों को कब्जे में कर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. यहां बताते चलें कि उपरोक्त सभी घायलों में आधे से अधिक घायल नाबालिग हैं जो आंजन गांव के मध्य विद्यालय की छात्रा हैं. घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि सभी लोग आंजन गांव से टेंपो पर सवार होकर खरका गांव धान रोपने जा रहे थे.
इसी क्रम में टोटो के समीप तालाब के पास पहुंचने पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने धक्का मार दिया. जिससे टेंपो हवा में उछल कर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिस कारण हम सभी घायल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें