12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक जमीन के 22 अवैध धंधेबाजों को पकड़ा गया, बड़ी मछलियों तक पहुंचने लगे सिलीगुड़ी पुलिस के हाथ

गिरफ्तार आरोपियों में एक तृणमूल उप-प्रधान का भाई भी शामिल सात दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की गयी सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के हाथ अब धीरे-धीरे भूमाफिया से जुड़ी मछिलयों तक पहुंचने लगे हैं. रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने ऐसे चार धंधेबाजों को दबोचा, जो ऊंची पहुंच रखते हैं. […]

गिरफ्तार आरोपियों में एक तृणमूल उप-प्रधान का भाई भी शामिल

सात दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की गयी
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के हाथ अब धीरे-धीरे भूमाफिया से जुड़ी मछिलयों तक पहुंचने लगे हैं. रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने ऐसे चार धंधेबाजों को दबोचा, जो ऊंची पहुंच रखते हैं. ये सभी राज्य में सत्तारूढ़ दल के समर्थक बताये जा रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों में से एक तृणमूल उपप्रधान का भाई है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद से अब तक पुलिस जमीन के अवैध कारोबार से जुड़े 22 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. हालांकि अब भी कई सरगना सिलीगुड़ी छोड़कर कहीं भूमिगत हो गये हैं.
भूमाफिया से जुड़े लोगों पर राजनीतिक रंग देखे बगैर कार्रवाई का निर्देश मुख्यमंत्री से मिलते ही सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस सूची बनाकर अभियान पर निकल पड़ी है. अब तक 22 धंधेबाजों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है. एनजेपी थाना पुलिस ने रविवार को भूमाफिया से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें पिंटू राय, देवीधर राय, पियारूद्दीन मोहम्मद व गोपाल लस्कर शामिल हैं. ये चारों न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं. इनके खिलाफ डाबग्राम-फूलबाड़ी, ईस्टर्न बाईपास सहित शहर से लगे कई इलाकों में सरकारी व निजी जमीन पर जबरन दखल करके बेचने का मामला दर्ज है. गिरफ्तार पियारूद्दीन मोहम्मद फूलबाड़ी-2 नंबर ग्राम पंचायत के उपप्रधान मोहम्मद रकीमुद्दीन का भाई बताया जा रहा है. रविवार को ही आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया. पुलिस के आवेदन पर अदालत ने इन सभी की जमानत याचिका को खारिज कर सात दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है.

उल्लेखनीय है कि डाबग्राम-फूलबाड़ी, ईस्टर्न बाइपास, चंपासरी, देवीडांगा, मिलनमोड़, माटीगाड़ा, कावाखाली, शिवमंदिर, बागडोगरा आदि इलाकों में अवैध रूप से सरकारी व निजी जमीन पर कब्जा जमाने व बेचने के कारोबार में सत्ताधारी पक्ष व कई नामचीन व्यक्ति शामिल हैं. सब कुछ जानते हुए भी पुलिस इन पर हाथ नहीं डाल पा रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो इनके खिलाफ पुलिस के पास कोई ठोस सबूत नहीं है.

रविवार को गिरफ्तार भूमाफिया के गुर्गों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की गयी है. पुलिस बड़ी मछलियों के खिलाफ सबूत जुटाने में लगी है. सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर भरतलाल मीण का कहना है कि थानों में दर्ज मामलों के आधार पर पुलिस अपना काम कर रही है. पुराने सभी मामलों की भी जांच शुरू की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें